बिग बॉस 16 में टीना दत्ता सुंबुल तौसीर खान के बीच मामला गर्म होते नजर आ रहा है, इसी बीच इन दोनों के पेरेंट्स भी आपस में भीड़ते नजर आ रहे हैं, सुंबुल के पिता ने बिग बॉस लाइव शो के दौरान टीना को गाली दिया है.

वहीं इस बात पर टीना दत्ता की मां भी अब बिगड़ गई हैं, उन्होंने भी सुंबुल के पिता को जमकर खरी खोटी सुनाई है,  सुंबुल के पिता ने जब उल्टा बोला तो उसके बाद से जमकर उनको सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया है.

टीना दत्ता की मम्मी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है , जिसमें वह अपनी बेटी का पक्ष रखते हुए कहती हैं उन्होंने सुंबुल के पापा को कहा कि आप होते कौन हैं किसी कि बेटी के बारे में उल्टा सीधा कहने वालें,

टीना की मम्मी ने एक रील शेयर करते हुए कहा कि नमस्ते मैं टीना की मम्मी मैं आप सबसे यह कहना चाहती हूं कि मुझे मौका नहीं मिला जो बाकी सब लोगों को मिला , नेशनल टीवी पर लोगों ने मेरी बेटी को गाली दी मुंह पर लात मारने की धमकी दी गई, क्या सही है अगर आपकी बेटी गलत जा रही है तो इसका कतई मतलब ये नहीं है कि आप मेरी बेटी के बारे में ऐसा बोलें.

 

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...