बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर के बाद, अब प्रियंका चोपड़ा भी पेरिस फैशन वीक, 2017 में पहुंच चुकी हैं. इंटरनेशनल सेंसेशन बन चुकी प्रियंका ने यहां केट विंसलेट, जो कि ऐतिहासिक फिल्म ‘टाइटेनिक’, की अभिनेत्री हैं, के अलावा नाओमी वॉटस और सोफिया लॉरने जैसे कई हॉलीवुड स्र्टार्स के साथ फोटोज क्लिक करवाईं. इस इवेंट की कुछ फोटोज उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की हैं.

हम आपको बता देना चाहते हैं कि इससे पहले ही, एक फोटो की वजह से प्रियंका काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. दरअसल बीते दिन 4 जुलाई को अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक फोटो पोस्ट करते हुए लिखा था – "Happy Independence Day America..my second home.."

यहां आपको बता दें कि 4 जुलाई को अमेरिका का इंडिपेंडेंस डे होता है. जिसके लिए प्रियंका ने इस तरह बधाई संदेश लिखा. बता दें कि, अमेरिकन टीवी शो 'क्वांटिको' की शूटिंग के सिलसिले में प्रियंका लंबे वक्त से अमेरिका में हैं और उन्होंने वहां एक फ्लैट भी खरीद लिया है.

 

Gimme some Paris.. gn world… Zzzzzz @armani

A post shared by Priyanka Chopra (@priyankachopra) on

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...