मेरे जाने के बाद क्या हुआ होगा

उस ने मुड़मुड़ के उस राह को देखा होगा

जो न कह पाया जमाने के डर से

शायद अकेले में खुद को सुनाया होगा

मेरे जाने के बाद क्या हुआ होगा

मेरे सूने घर का फेरा भी लगाया होगा

मेरे मिलने की उम्मीद से

कुछ वक्त बिताया होगा

मेरे जाने के बाद वो शख्स वहां आया होगा

कैसे कह दूं तुझ से ऐ दोस्त

रहता नहीं मैं वहां

मेरे जाने के बाद क्या हुआ होगा

उस दरोदीवार पर लिखी है

मेरे इंतजार की बात

कैसे नए लोगों ने उस को मिटाया होगा

मेरे जाने के बाद वो शख्स यहां आया होगा

जाने कैसे उस ने मुझे भुलाया होगा

मेरे जाने के बाद…

– अंकुर कौशल

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...