खुद को पाना है तो

उस के लिए तमन्ना करना

ये मोहब्बत है

मोहब्बत की तुम खता करना

चांद की रात है

शायद वो बाम पे आए

घर के जीने पे दीया इक तुम जला रखना

कैसे मेहंदी रचे हाथों से वो दस्तक देगी

रात में घर के किवाड़ों को

तुम खुला रखना

वो भी शबनम की तरह रात में न रो जाए

अश्क मोती है, रुलाने की मत खता करना

वो जुदा होके भी, हम से जुदा नहीं होगी

दिल में रहती है

खयालों से मत जुदा करना

वक्त किसकिस को बताए कि

प्यार नेमत है

बांट देने से ये बढ़ती है, मत बचा रखना.

- राकेश भ्रमर

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...