टीवी का विवादित शो ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) का प्रोमो सामने आया है, जिससे फैंस कॉफी उत्साहित हैं. इस प्रोमो में सलमान खान खुद बिग बॉस खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं. शो में हिस्सा लेने जा रहे कई सेलेब्स के नाम सामने आए हैं. ऐसे में दर्शक ये जानना चाहते हैं कि इस शो में कौन-कौन सेलेब्स हिस्सा लेना चाहते हैं.
बताया जा रहा है कि ‘बिग बॉस 16’ में पुराने कंटेस्टेंट्स को भी आने का मौका मिलेगा. इसी बारे में बात करते हुए राखी सावंत ने एक बड़ा खुलासा किया है. एक्ट्रेस ने बताया है कि अगर शो में उन्हें जाने का मौका मिलता है, तो वो बॉयफ्रेंड आदिल खान दुर्रानी के साथ बिग बॉस के घर में शादी करेंगी?
View this post on Instagram
एक रिपोर्ट के अनुसार, जब राखी सावंत से पूछा गया कि आदिल खान दुर्रानी के साथ ‘झलक दिखला जा’ या ‘नच बलिए’ जैसे डांस रिएलिटी शो में भाग लेने के लिए तैयार हैं. इस बारे में राखी सावंत ने कहा, ‘आदिल मेरा प्यार है, मेरी जिंदगी है, मेरी सांस है, मेरा डीएनए है, मेरा कलेजा है, वह मेरा फेफड़ा है, वह मेरी किडनी है – आदिल मेरे लिए सब कुछ है. इसलिए मैं उनके साथ नच बलिए और झलक जैसे शोज करना पसंद करूंगी.
View this post on Instagram
राखी सावंत ने ‘बिग बॉस 16’ के बारे में बात करते हुए ने कहा, मुझे पता नहीं है कि मैं शो का हिस्सा बन पाउंगी. ये सब जनता के साथ में हैं, सलमान भाई के हाथ में है, कलर्स के हाथ में है. लोगों ने मुझे रोते-धोते हुए देखा है, मेरा रोमांटिक एंगल और प्यार नहीं देखा है.
View this post on Instagram
राखी ने आगे कहा, मुझे कोई लड़का ऐसा मिला ही नहीं. लास्ट टाइम जो भी था, वो एक्सपीरियंस काफी बुरा रहा. अब मेरे पास आदिल है और आदिल का दूसरा नाम प्यार है और रोमांस है.
राखी सावंत ने आगे कहा, इस बार अगर हमें एक कपल के रूप में ‘बिग बॉस 16’ में जाने का मौका मिलता है, तो इस बार हम जाएंगे, प्यार भी करेंगे और मस्ती भी करेंगे. सलमान भाई को बोलेंगे अब बस मेरा कन्यादान करदो भाई जल्दी से, निकाह करवा दो जल्दी से. इस शो में सिंगल जाएंगे लेकिन मिंगल होकर बाहर निकलेंगे.