पर्दे पर बोल्ड नजर आने वाले हमारे बॉलीवुड स्टार्स का कॉन्फिडेन्स देख कर लगता ही नहीं कि वे किसी चीज़ से डरते भी होंगे, लेकिन वे भी हमारी तरह हैं तो इंसान ही. डर तो उन्हें भी लगता ही होगा. उनमें से कुछ तो किसी-किसी चीज से इतना डरते हैं कि उन्हें उन चीजो का फोबिया तक हो गया है.
आज हम आपको कुछ बॉलीवुड सितारों के ऐसे फोबियाज बता रहे हैं, जिनके नाम से ही उनका शरीर डर के मारे कांपने लगता है.
अभिषेक बच्चन को है फलों का फोबिया
कहते हैं कि बॉलीवुड में लोग हमेशा जवां और अच्छा दिखने के लिए फल खूब फल खाया करते हैं, लेकिन आपको जान कर हैरानी होगी कि अभिषेक बच्चन ने बचपन से ले कर आज तक कभी कोई फल नहीं खाया, क्योंकि उन्हें फलों का फोबिया है. अब ये कैसा फोबिया हुआ.
रणबीर कपूर कॉकरोच से डरते हैं
वैसे तो कॉकरोच से डरने के लिए लड़कियां ही पहले नंबर पर आती हैं, पर बॉलीवुड में एक क्यूट हीरो ऐसे भी हैं, जिसकी कॉकरोच देखते ही चीख निकल जाती है और वे उसे देखकर भाग खड़े होते हैं. वो नाम है रणबीर कपूर.
क्या रणबीर, अब आपकी इतनी सारी प्रशंसक लड़कियों को कॉकरोच से कौन बचाएगा, जब आप ही पहले उन्हें देखकर निकल लेंगे तो?
सांप का नाम सुन कर ही डर जाती हैं अभिनेत्री दीपिका पादुकोण
सांपों से तो हर कोई डरता है, लेकिन दीपिका पादुकोण को इसका इतना फोबिया है कि उनके सामने तो सांप का नाम लेना भी खतरनाक हो सकता है.
शाहरुख खान घोड़ों से डरते हैं
शाहरुख खान घोड़ों से इतना डरते हैं कि अपने इस फोबिया की वजह से फिल्मों में घोड़ों के साथ सीन करने से बचते हैं.
आलिया भट्ट को डरा देता है अंधेरा
बहुत-से लोगों की तरह ही बॉलीवुड की क्यूट अभिनेत्री आलिया भट्ट को भी अंधेरे का फोबिया है. रात में बिना हल्की रोशनी और थोड़ा-सा दरवाजा खोले बिना वे सो नहीं पातीं हैं. वैसे आलिया, आपका ये डर भी आपकी ही तरह बेहद क्यूट है.
कभी हाथ से खाना नहीं खाते अजय देवगन
कोई रोटी या पूड़ी भी हाथ की जगह फोक (चम्मच) से खाए, तो कितना अजीब लगेगा! अजय देवगन तो कुछ ऐसा ही करते हैं, क्योंकि उन्हें हाथ में खाना लगने से डर लगता है. अजय आप अपना ये डर हम सभी को समझा पाएं तो मेहरबानी होगी.
लिफ्ट से डरती हैं सोनम कपूर
सोनम कपूर कितनी भी ऊंची मंजिल की सीढ़ियां चढ़ जाएंगी, लेकिन कभी भी लिफ्ट का इस्तेमाल नहीं करतीं.
अब ये क्या, पंखे से डरते हैं अर्जुन कपूर
अर्जुन कपूर सीलिंग फैन से इतना डरते हैं कि उनके घर की छत से कहीं पंखा लटका ही नहीं मिलेगा. घर से बाहर भी वे पूरी कोशिश करते हैं कि उन्हें पंखे के नीचे न सोना पड़े. अर्जुन, क्या पंखा आपकी जान ले लेगा ?
अपनी ही हंसी से डर जाती हैं बिपाशा
चलिए बाकी सारे फोबियाज तो समझ आते हैं, पर ये क्या है. अपनी ही हंसी से कौन डरता है? बोल्ड और खूबसूरत बिपाशा बासु अपनी ही हंसी से डर जाती हैं.