इश्कबाज फेम नकुल मेहता के लिए ये वीकेंड काफी खतरनाक रहा. खासकर तब जब ओला कैब ड्राइवर ने उनसे फिजिकल होने की कोशिश की. यहां हम आपको बताते हैं पूरा मामला. हुआ यूं कि नकुल को जाने के लिए ओला कैब से जाना बेहतर लगा.
लेकिन इसके आगे जो हुआ वो आपको हैरान कर देगा. अचानक उनके पास से गुजरती हुई गाड़ी को गलत तरीके से टर्न लेता हुआ देख, कैब के ड्राइवर ने गलत भाषा का इस्तेमाल शुरू कर दिया.
इस पर नकुल ने ड्राइवर को ऐसा करने से रोका तो, ड्राइवर नकुल से भी बदतमीजी से बात करने लगा. मामला इतना आगे बढ़ गया कि उश ड्राइवर ने नकुल को गाड़ी ना चलाने की धमकी दे डाली और इतना ही नहीं इसके साथ गाड़ी से उतर जाने के लिए भी कह दिया.
नकुल ने कहा कि वे दूसरी ओला आने तक गाड़ी में ही इंतजार करेंगे, लेकिन ड्राइवर इस बात के लिए भी राजी नहीं हुआ और उसने नकुल को तुरंत गाड़ी से बाहर निकल जाने के लिए कहा और नकुल के साथ हाथापाई करने की कोशिश भी की. ये जानकारी नकुल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दी है. इसके साथ ओला कैब सेंटर से उन ड्राइवर के खिलाफ कड़े कदम उठाने के लिए भी कहा है.
नकुल ने अपने ट्विटर अकाउंट फालोवर्स से ड्राइवर के बारे में अपडेट करते हुए ट्वीट किया कि सपोर्ट करने के लिए शुक्रिया ओला कैब ड्राइवर को सस्पेंड कर दिया गया और पैसा भी वापस कर दिया गया है.
टीवी एक्टर्स कई बार सेट से बाहर कई तरह की कंट्रोवर्सीज का हिस्सा रहे हैं. तो यहां देखिए उनकी कुछ झलक…
देवोलिना भट्टाचार्जी
देवोलिना यानी कि साथ निभाना साथिया की गोपी बहू को स्टार परिवार अवॅार्ड में एंट्री लेने से पहले उनसे एंट्री कार्ड के लिए पूछा गया.वह सबसे पहले इसे लेकर नाराज हो गई. बाद में अपना मीडिल फिंगर दिखाकर वहां से चली गई.
रतन राजपूत
संतोषी माता के शो की शूटिंग के दौरान रतन राजपूत ने अपने शो की टीम के लाइटमैन पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था. शुरू में शो के निर्माताओं ने इस पर ध्यान नहीं दिया. रतन ने कड़ा रुख अपनाते हुए शो की शूटिंग पर जाना बंद कर दिया था. बाद में मामले का निपटारा किया गया.
दलजीत कौर
अपने पति शालीन भनोट के साथ निजी संबंध को लेकर दलजीत कौर विवादों में रही. उन्होंने शालीन पर खुद के साथ बुरे बर्ताव का आरोप लगाया था. शालीन ने इस पर कभी खुल कर टिप्पणी नहीं की, जबकि दलजीत ने अपनी निजी जिंदगी पर हमेशा बात की.
जिया मानिक
टीवी की इस पुरानी गोपी बहू को मुंबई के एक हुक्का बार में पुलिस रेड का सामना करना पड़ता था. इसे लेकर काफी विवाद हुआ था. बाद में जिया ने जाहिर किया कि वह अपनी मां के साथ वहां पर गई थी. उन्हें उस जगह के बारे में कोई अंदाजा नहीं था.
रुचा गुजराती
टीवी पर अक्सर रुचा निगेटिव किरदार में अधिक दिखाई दी हैं, लेकिन असल जिंदगी में उन्हें कई निगेटिव लोगों का सामना करना पड़ा. उन्होंने अपने सास-ससुर पर घरेलू हिंसा और मानसिक परेशानी का आरोप लगाया था.
गौहर खान
एक रियलिटी शो की लाइव शूटिंग के दौरान गौहर खान पर भीड़ में खड़े मोहम्मद नाम के एक शख्स ने तमाचा जड़ दिया था. गिरफ्तार होने के बाद मोहम्मद ने कहा था कि वह गौहर के कपड़ो से नाखुश थे.
निया शर्मा
टेलीविजन की बहू निया शर्मा के एक म्यूजिक वीडियो रिलीज ने सोशल मीडिया पर एक विवाद को जन्म दे दिया. लोकप्रिय शो जमाई राजा से निया शर्मा ने एंटरटेनमेंट की दुनिया में लोकप्रियता हासिल की.