यूं तो दूसरे बॉलीवुड कलाकारों की तरह परवीन डबास भी सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं. मगर वह पूरी तरह से से सोशल मीडिया के पक्षधर भी नहीं है. सोशल मीडिया को लेकर उनकी सोच दूसरों से काफी अलग है.
हमसे खास बातचीत करते हुए परवीन डबास ने सोशल मीडिया को लेकर साफ शब्दों में कहा, ‘‘मैं सोशल मीडिया पर इतना व्यस्त नहीं रहता कि भोजन करते समय पहले उसका फोटो खींचकर उसे सोशल मीडिया पर डालूं. मेरी राय में जिंदगी जीना भी बहुत जरुरी है. सोशल मीडिया के माध्यम से जिंदगी नहीं जीना चाहिए. कुछ लोग हर समय मोबाइल से चिपके रहते हैं. पर अब सोशल मीडिया जिंदगी का हिस्सा बन चुका है. पर जिसे जिस चीज से खुशी मिलती है, वह उसे अंजाम दे. मैं रोकने वाला कौन? पर हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि यह आपके हाथ में है कि आप क्या डाल रहे हैं. सोशल मीडिया पर ओवर स्मार्ट बनना नुकसान देता है.’’
सोशल मीडिया पर क्या पोस्ट करना पसंद करते हैं?
कभी सोशल कमेंट्री, कभी जिस चीज के बारे में सशक्त ढंग से सोचता हूं, उसे भी पोस्ट करता हूं, कभी कुछ फोटो.