टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ इन दिनों सेरोगेसी ट्रैक दिखाया जा रहा है. शो में पाखी विराट और सई के बच्चे की सेरोगेसी मां बनने वाली है. इसी बीच शो में सबके सामने पाखी का खुलासा होने वाला है.
शो में आप देखेंगे कि निनाद विराट को अपने साथ बाहर लेकर जाएगा. निनाद विराट से बात करने की कोशिश करेगा. विराट निनाद को बताएगा कि मिसकैरेज के बाद से उसके और सई के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है.
View this post on Instagram
शो में दिखाया जाएगा कि पाखी विराट और सई के रिश्ते के बारे में जानने की कोशिश करेगी. पाखी जान जाएगी कि विराट और सई के बीच अनबन चल रही है. घर आकर पाखी अपनी मां पर भड़केगी. पाखी दावा करेगी कि वो अब अपने कदम पीछे नहीं हटाएगी.
View this post on Instagram
शो में आप देखेंगे कि सई विराट को पाने के लिए मास्टर प्लान बनाएगी. जल्द ही सई के सामने पाखी की टेस्ट रिपोर्ट आ जाएंगी. रिपोर्ट देखकर सई समझ जाएगी कि पाखी की प्रेग्नेंसी में बहुत रिस्क है. पाखी का भी मिसकैरेज हो सकता है. शो में अब ये देखना होगा कि सई ये बात जानने के बात पाखी के साथ कैसे बिहेव करती है.
View this post on Instagram