आईपीएल का दसवां सीजन खत्म होते ही अब सबकी नजर इंग्लैंड में 1 जून से होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी पर है. ‘मिनी वर्ल्ड कप’, ‘वर्ल्ड कप से पहले वार्म अप टूर्नामेंट’, ‘सर्वश्रेष्ठ का टेस्ट’ जैसी पहचान रखने वाले इस टूर्नामेंट का अपना इतिहास रहा है. जैसे जैसे टूर्नामेंट करीब आ रहा है इसका रोमांच बढ़ता जा रहा है.

1 जून से 8 जून तक इंग्लैंड में होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 8 देशों ने अपनी टीमों की घोषणा की है. इसमें पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमें शामिल हैं.

टूर्नामेंट में खेल रही इन 8 टीमों में से कुछ चुनिंदा बल्लेबाज हैं, जो अपनी टीम के लिए पासा पलटने का माद्दा रखते हैं. जानिए किन धाकड़ बल्लेबाजों पर होंगी सभी की नजर.

विराट कोहली (भारत)

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली पर इस बार 2 जिम्मेदारियां होंगी. पहली कि वो अपनी टीम के खिताब की सफलतापूर्वक रक्षा करें और दूसरी की इंग्लैंड में रनों के सूखे को खत्म करें. वनडे में 27 शतक जड़ने वाले कोहली को आईपीएल और ऑस्ट्रेलिया सीरीज को भुला कर वो कमाल करना होगा, जिसके लिए वो विख्यात हैं. कोहली खुद भी उम्मीद करेंगे कि टीम जर्सी के साथ उनका प्रदर्शन भी बदले.

डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया)

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाजी ने आईपीएल में ऑरेंज कैप अपने नाम की. शुरुआती ओवरों में बल्ले से तबाही मचाने वाले वॉर्नर हमेशा ही पांचवे गीयर में खेलते हैं. पिछले 10 वनडे में वॉर्नर ने 5 शतक जमाए हैं, जिसमें से 3 दफा उन्होंने 150 का आंकड़ा पार किया है. आईसीसी रैंकिंग में नंबर 2 बल्लेबाज वॉर्नर चाहेंगे कि अपनी आईपीएल की फॉर्म को जारी रखें.

एबी डीविलियर्स (साउथ अफ्रीका)

216 वनडे के अनुभव में 100 से अधिक का स्ट्राइक रेट रखने वाले एबी कभी भी गीयर बदल कर जितने चाहें उतने रन बना सकते हैं. मगर आईपीएल-10 के 9 मैचों सिर्फ 1 फिफ्टी बनाने वाले एबी इस साल चैंपियंस ट्रॉफी में अपनी टीम के सेनानायक बनना चाहेंगे.

जो रूट (इंग्लैंड)

आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने वाले जो रूट ने पिछले एक साल में वनडे में अच्छा खेल दिखाया है. दुनिया उन्हें इंग्लैंड क्रिकेट का भविष्य मानती है, जो संभवत: वो अपने प्रदर्शन से साबित भी करते हैं. रूट को घरेलू कंडिशंस का खासा फायदा मिलेगा. 2016-17 सीजन में रूट ने 81.75 की औसत से रन कूटे हैं. रूट ने 85 वनडे में 9 शतक जड़े हैं.

स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया)

बतौर लेग स्पिनर क्रिकेट में एंट्री कर विश्व के टॉप बल्लेबाज बनने वाले स्टीव स्मिथ ने आगे से कंगारू टीम का नेतृत्व किया है. पिछले सीजन में उन्होंने 14 मैचों में 55.58 की औसत से 667 रन बनाए हैं. 95 वनडे खेलने वाले स्मिथ 8 शतक और 16 अर्धशतक जड़े हैं. अपनी अलग ही शैली में बल्लेबाजी करने वाले स्मिथ का रूत्ब दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है.

केन विलियमसन (न्यूजीलैंड)

क्रिकेट में एक कहावत है, जिसका मतलब है कि फॉर्म आती-जाती रहती है, मगर क्लास बरकरार रहती है. किवी कप्तान केन विलियमसन उसी क्लास के बल्लेबाज हैं, जो उन्हें वर्ल्ड के टॉप प्लेयर्स में से एक बनाती हैं. विलियमसन की बल्लेबाजी का लुत्फ उठाने वालों की कोई कमी नहीं. धीरे-धीरे वार करने वाला यह बल्लेबाज जब अपने रंग में होता है, तो विपक्षियों के रंग ही उड़ा देता है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...