टीवी सीरियल ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है, बताया जा रहा है कि शो में राम कपूर का किरदार निभाने वाले एक्टर नकुल मेहता (Nakuul Mehta) की तबियत ठीक नहीं चल रही है. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इस खबर के आने के बाद फैंस एक्टर के लिए दुआ कर रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ फेम एक्टर नकुल मेहता बीमार पड़ गए हैं. बीते कुछ समय से नकुल मेहता की तबियत ठीक नहीं चल रही थी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nakuul Mehta (@nakuulmehta)

 

खबरों के अनुसार, नकुल मेहता की सर्जरी हुई है.फिलहाल एक्टर रेस्ट पर है. फैंस एक्टर के ठीक होने के लिए दुआ कर रहे हैं. फैंस लगातार नकुल मेहता की सेहत जानने की कोशिश कर रहे हैं. गौरतलब है कि नकुल मेहता इन दिनों राम कपूर बनकर लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nakuul Mehta (@nakuulmehta)

 

शो में नकुल मेहता यानी राम कपूर और दिशा परमार यानी प्रिया की जोड़ी फैंस को काफी पसंद आ रही है. हाल ही में नकुल मेहता ने पिता बनने के एहसास के बारे में बात की थी. उन्होंने बताया था कि पिता बनने के बाद किस तरह से उनकी जिंदगी बदल गई है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nakul Mehta (@nakulmehta668)

 

बता दें कि नकुल मेहता ने 2012 में  सीरियल ‘प्यार का दर्द है, मीठा-मीठा प्यारा-प्यारा’ से टेलीविजन डेब्यू किया था. वो टीवी में एक्टिंग के साथ-साथ मॉडलिंग और कई म्यूजिक वीडियो में भी नजर आ चुके हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by RAYA_NASHA (@raya_nasha17)

 

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...