सवाल
मेरी शादी हुए एक साल हो गया है, मेरी उम्र 32 साल है. शादी के बाद 2 हफ्ते तक ही पत्नी ढंग से रही. उस के बाद उस ने अपने रंग बदल लिए. कोई न कोई बहाना बना कर मुझ से लड़ती रहती है. मेरे मातापिता की इज्जत नहीं करती. यहां तक कि गालियां भी बकती है. मैं ने उसे हर तरह से सम?ाने की कोशिश की, उस की हर ख्वाहिश पूरी करने की कोशिश की, उस की हर बात मानने की कोशिश की लेकिन नहीं, उस की हरकतें वैसी की वैसी हैं. बहुत पूछने पर बोली कि वह ऐसा ही बरताव करती रहेगी जब तक मैं अपना दोमंजिला घर उस के नाम न कर दूं.
मैं ने साफ मना कर दिया कि ऐसा तो नहीं करूंगा. ऐसा कर दिया तो वह मु?ो और मेरे मातापिता को सड़क पर खड़ा कर देगी. अब कुछ महीने से वह मु?ो धमकी दे रही है कि वह आत्महत्या के ?ाठे केस में मुझे फंसा कर मुझे जेल भिजवा कर रहेगी.
मैं बहुत डर गया हूं. मैं सीधासाधा आदमी हूं. पुलिस, कानून से दूरदूर का नाता नहीं रहा कभी. मेरे मातापिता भी बेचारे मेरी हालत देख कर बीमार रहने लगे हैं. मेरी जिंदगी बरबाद हो रही है. मैं क्या करूं कि जिस से मेरी पत्नी मुझे केस में न फंसा सके? आप की राय मुझे तबाह होने से बचा सकती है.
जवाब
लगता है आप की पत्नी का आप से शादी करने का असली मकसद मकान हड़पने का था. वह शातिर दिमाग की औरत है. सो, आप को चालाकी से काम लेना होगा. वह आप के सीधेपन का फायदा उठा रही है.
वह आप को बारबार झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रही है तो आप को भी कई उपाय अपनाने होंगे अपने को बचाने के लिए.
सब से पहले यदि पत्नी कोई ऐसी हरकत करती है जैसे कि कोई धमकी देती है या आत्महत्या करने का प्रयत्न करती है, या ऐसा दिखावा करती है तो उस की औडियो या वीडियो, जैसे भी हो सके, रिकौर्ड कर लें और सुबूत के लिए उसे संभाल कर रखें.
जरूरत पड़ने पर आप को अपने लिए कुछ गवाहों की जरूरत पड़ेगी. आसपास के लोग जो आप के विश्वसनीय हों, आवश्यकता पड़ने पर गवाही दे सकें कोर्ट में जा कर, या पुलिस थाने में, उन्हें अपने घर बुला लें और उन्हें अपनी पत्नी की हरकत दिखाएं ताकि वे साक्षी बन जाएं और आवश्यकता पड़ने पर आप के फेवर में बोल सकें.
यदि कभी पत्नी आत्महत्या करने का प्रयत्न करे तो बिना घबराए तुरंत 100 नंबर पर पुलिस को कौल करना चाहिए और इस बात की शिकायत करनी चाहिए. यह भविष्य के लिए आप के पास बहुत बड़ा सुबूत बन जाता है खुद के बचाव के लिए.
जब आप को पत्नी धमकी देती है या आत्महत्या करने का प्रयत्न करती है, अथवा किसी अन्य प्रकार की धमकी देती है तो आप को पुलिस को लिखित में शिकायत करनी चाहिए. आप के लिए बेहतर होगा कि आप यह शिकायत इंडियन पोस्ट के माध्यम से भेजें जिस से कि आप को एक रसीद प्राप्त हो जाती है. यदि आप पुलिस को शिकायत बाईहैंड देंगे तो पुलिस इस की रिसीविंग ले लें और यदि आप शिकायत पोस्ट से भेजते हैं तो आप को एक रसीद प्राप्त होगी जो कि एक सुबूत होती है कि आप ने शिकायत की थी.
आप को जो ये सारी कार्यवाही बताई है, इस को करने से आप के पास सुबूत इकट्ठे हो जाएंगे. यदि भविष्य में कभी पत्नी द्वारा कोई केस किया जाता है आप पर तो ये सुबूत आप के बचाव के लिए कारगर होंगे और कोर्ट में यह सिद्ध करेंगे कि आप को पहले से ही ?ाठे केस में अपनी बात मनवाने के लिए आप की पत्नी द्वारा धमकाया जाता था.
ये सारे सुबूत आप के बचाव के लिए बहुत ही ज्यादा उपयोगी सिद्ध होंगे.
अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz
सब्जेक्ट में लिखें- सरिता व्यक्तिगत समस्याएं/ personal problem