टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में लगातार ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. जिससे दर्शकों का फुल एंटरटेनमेंट हो रहा है. शो के बिते एपिसोड में आपने देखा कि अनुज अनुपमा के लिए हिरे अंगुठी खरीदता है. अनुपमा काफी इमोशनल हो जाती है. वह घर आकर सबको बताता है, और अंगुठी की फोटो भी दिखाती है. बापूजी, किंजल, पाखी, समर और तोषु बहुत खुश होते हैं. तो दूसरी तरफ वनराज को जलन होती है. शो के अपकमिंग एपिसोड में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. आइए बताते हैं, शो के नए एपिसोड के बारे में.

शो में आप देखेंगे कि सगाई से पहले अनुपमा मंदिर जाएगी. तो दूसरी तरफ वनराज भी उसका पीछा करते हुए मंदिर पहुंच जाएगा और उससे कहेगा कि कुछ जरूरी बात करनी है. अनुपमा बिना मन के वनराज के साथ बात करने के लिए राजी हो जाएगी. तो दूसरी तरफ शाह परिवार को पता चलेगा कि वनराज अनुपमा से बात करने गया है तो अलग ही हंगामा शुरू हो जाएगा.

 

शो में आप ये भी देखेंगे कि सिर्फ बा को यह बात पता होगी कि वनराज अनुपमा से बात करने के लिए मंदिर गया है. जैसे ही बापूजी को यह बात पता चलेगी तो उनका गुस्सा फूटेगा. बापूजी बा से कहेंगे कि आखिर सब कुछ जानते हुए भी लीला ने वनराज को कैसे जाने दिया?

 

दूसरी तरफ देविका और मालविका को ये बात पता चलेगी कि वनराज अनुपमा बात करने के लिए एक साथ गये हैं. ऐसे में मालविका अनुज को फोन करेगी और कहेगी कि वनराज ने आखिरकार सगाई वाले दिन अनुपमा के साथ बाहर जाने का फैसला क्यों लिया? अनुज भी परेशान हो जाएगा लेकिन उसे अनुपमा पर पूरा विश्वास होगा.

 

अनुज कहेगा कि वनराज के मन में जरूर कुछ ना कुछ चल रहा है. अगर इस बार उसने अनुपमा को परेशान किया तो मैं उसे नहीं छोड़ूंगा. तो दूसरी तरफ वनराज अनुपमा के सामने बार-बार पुरानी बातों का जिक्र करेगा. अनुपमा कहेगी कि इन बातों का कोई मतलब नहीं है क्योंकि जब चीजों की अहमियत समझनी चाहिए थी तब वनराज ने सिर्फ और सिर्फ अपने बारे में सोचा.

वनराज ये भी कहेगा कि अनुज-अनुपमा को एक साथ देखकर उसे जलन होती है. वह कहेगा कि वह नहीं चाहता है कि अनुपमा-अनुज की शादी हो. वनराज अनुपमा से ये भी कहेगा कि शादी के बाद सारे मर्द बदल जाते हैं, अनुज भी बदल जाएगा. दूसरी शादी के बाद अनुपमा खुश नहीं रहेगी. शो में अब ये देखना होगा कि क्या वनराज इस शादी को रोकने के लिए नई चाल चलेगा?

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...