सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ की इन दिनों हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. शो में अब तक आपने देखा कि सई और विराटत के कारण शिवानी और राजीव एक हो गए हैं. इसी बीच सई-विराट की जिंदगी में एक और तूफान आने वाला है. आइए बताते है, शो के आगे की कहानी.

एक रिपोर्ट के अनुसार सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ की कहानी में जल्द ही सोनिया सिंह की एंट्री होने वाली सोनिया सिंह सुपरहिट शो ‘दिल मिल गए में’ काम कर चुकी हैं. ‘गुम है किसी के प्यार में’ सोनिया सिंह राजीव की बहन का किरदार निभाने वाली हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sairat.forever ? (@neil.sairat)

 

शो में राजीव की बहन की एंट्री कई ट्विस्ट और टर्न्स लेकर आने वाली है. गौरतलब है कि विराट और सई ने मिलकर परिवार के लोगों को शिवानी और राजीव की शादी के लिए राजी कर लिया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sairat.forever ? (@neil.sairat)

 

बताया जा रहा है कि शो में शिवानी और राजीव की शादी के दौरान सोनिया सिंह की धमाकेदार एंट्री होगी. हालांकि मेकर्स ने अब तक भी इस बात का खुलासा नहीं किया है कि शो में सोनिया सिंह का किरदार कैसा होगा. लेकिन ये तय है कि शो में इस हसीना की एंट्री के बाद बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलेगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sairat.forever ? (@neil.sairat)

 

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...