सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ की कहानी में एक नया मोड़ आ चुका है. शो में विराट की शिवानी बुआ की जिंदगी में जल्द ही खुशियां आने वाली है. शो में अब तक आपने देखा कि शिवानी बुआ राजीव से मिलने जेल जाती है. राजीव शिवानी से माफी मांगता है. शिवानी राजीव की सारी गलतियों को माफ कर देता है.

तो दूसरी तरफ विराट राजीव को जेल से रिहा कर देता है. इसी बीच सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’  की कहानी में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. शो की कहानी में आगे आप देखेंगे कि सई और विराट शिवानी की शादी करवाने की प्लानिंग करेंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ?????? ????? ??‍♀️ (@ayeshu.f)

 

शो में रामनवमी का उत्सव भी दिखाया जाएगा. इस मौके पर शिवानी आग में घिर जाएगी. राजीव अपनी जान पर खेलकर शिवानी की जान बचाएगा तो वहीं सई और विराट भी आग में कूद पडे़ंगे. आग की वजह से राजीव बेहोश हो जाएगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ?????? ????? ??‍♀️ (@ayeshu.f)

 

शो में आप ये भी देखेंगे कि सई एक्जाम देने से इनकार कर देगी. विराट सई के आगे हाथ पैर जोड़ेगा. विराट कहेगा कि वो अपनी जिम्मेदारी पूरी करके रहेगा. तो दूसरी तरफ सई विराट का हाथ हथकड़ी से बांध देगी. हथकड़ी के दूसरे छोर में सई अपना हाथ डाल लेगी. हथकड़ी लगाते ही सई चाबी कमरे से बाहर फेंक देगी. सई की ये हरकत देखकर विराट हैरत में पड़ जाएगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ?????? ????? ??‍♀️ (@ayeshu.f)

 

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...