टीवी सीरियल 'अनुपमा' (Anupamaa) का प्रीक्वल 'अनुपमा नमस्ते अमेरिका' (Anupamaa Namaste America) ओटीटी प्लेटफॉर्म हॉट स्टार पर 25 अप्रैल से ऑनएयर किया जाएगा. दर्शकों को 'अनुपमा' का प्रीक्वल का बेसब्री से इंतजार है. इसी बीच 'अनुपमा नमस्ते अमेरिका' का प्रोमो मेकर्स ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. आइए बताते है इस प्रोमो के बारे में.
इस प्रोमो में आप देख सकते हैं कि अनुपमा और वनराज का लुक रिविल कर दिया गया है. प्रोमो में महिलाएं ‘अनुपमा’ को अमेरिका जाने को लेकर तरह-तरह बात करती दिख रही है. एक महिला कहती नजर आ रही है कि अनुपमा अमेरिका चली जाएगी तो बच्चों को कौन संभालेगा.
View this post on Instagram
ऐसे में मोटी बा रिएक्ट करती है, कहती है कि मां के साथ-साथ बाप को भी बच्चों को देखने की जिम्मेदारी होती है. वह आगे कहती है कि अनुपमा के साथ साथ वनराज की भी कुछ जिम्मेदारियां है. अनुपमा के प्रीक्वल में सरिता जोशी का मोटी बा का किरदार निभा रही है. 'अनुपमा नमस्ते अमेरिका' के प्रोमो ने आते ही सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है.
View this post on Instagram
'अनुपमा नमस्ते अमेरिका' में 17 साल पहले की कहानी दिखाई जाएगी. रूपाली गांगुली सुधांशु पांडे इन दिनों अनुपमा के साथ-साथ इस शो की शूटिंग में भी व्यस्त हैं. पिछले कुछ समय से दर्शक यह बात सुनते आ रहे हैं कि आखिर 17 साल पहले अनुपमा की जिंदगी में क्या हुआ था?
View this post on Instagram
इस प्रोमो के अनुसार, औरतें इस बात को लेकर परेशान हैं कि अगर अनुपमा अमेरिका चली जाएगी तो बच्चों को कौन संभालेगा? प्रोमो में अनुपमा और वनराज शाह का यंगर लुक देखते ही बन रहा है और फैन्स इस प्रोमो को खूब पसंद कर रहे हैं.