आप कोई नई भाषा सीखना चाहते हैं, डिजाइनिंग करना या बेहतरीन खाना पकाना सीखना चाहते हैं और आपके पास समय की कमी है तो जनाब किसी इंस्टिट्यूट जाने या क्लास करने की क्या जरूरत, जब आप ऐसी कई चीजें ऑनलाइन सीख सकते हैं वह भी बिल्कुल फ्री.
फोटोग्राफी–
फोटोग्राफी की बेसिक्स आप photographycourse.net इस साइट पर जान सकते हैं. इस वेबसाइट पर स्किल लेवल के मुताबिक कॉन्टेंट पेश किया गया है. इस साइट पर आपको प्रोफेश्नल्स के आर्टिकल्स मिलेंगे जो आपके इस शौक को निखारने का और अपग्रेड करने का काम करेंगे. ऐंड्रॉयड यूजर्स के लिए ऐंटन ग्रेगरी के ट्यूटोरियल काफी मददगार साबित होंगे.
भाषा-
कुछ भाषाएं सीखना दूसरी भाषाओं के मुकाबले ज्यादा आसान होता है. अगर आपको अंग्रेजी आती है तो आप स्पैनिश और रशन आसानी से सीख जाएंगे. भाषा सीखने में “डुओलिंगो” आपकी मदद कर सकता है. यह iOS और ऐंड्रॉयड के लिए फ्री ऐप्स की सुविधा भी देता है.
डांस-
डांसिंग के मामले में सिर्फ पढ़ने भर से काम नहीं चलेगा. इसलिए ट्यूटोरियल विडियो जूरूरी हैं. यूट्यूब से आप विडियो हासिल कर सकते हैं. “Dancetothis” नाम की साइट पर आप हिपहॉप, पॉप, स्ट्रीट, ब्रेक डांस, क्रंपिंग ऐंडं बॉलरूम डांस जैसे कई डांस फर्म्स का अडवांस कोर्स कर सकते हैं.
आत्मरक्षा(सेल्फ डिफेंस)-
आप सेल्फ डिफेंस टेकनीक्स भी ऑनलाइन सीख सकते हैं. यहां तक कि ब्लैक बेल्ट भी हासिल कर सकते हैं. “Lifehacker” नामक साइट आपको यह आर्ट सिखा सकती है. वहीं, ऐप्स में iOS यूजर्स सेल्फ डिफेंस ट्रेनर और ऐंड्रॉयड यूजर्स मरीन कॉर्प्स मार्शल आर्ट्स और विंडोज-ब्लैकबेरी के लिए सेल्फ डिफेंस नाम की ऐप से सीख ले सकते हैं.
कंप्यूटर प्रोग्रामिंग-
जावास्क्रिप्ट, जेक्वेरी, पीएचपी, पायथन और रूबी सीखने के लिए आप codeacademy साइट की मदद ले सकते हैं. इस इंरऐक्टिव वेबसाइट पर आपको स्टेप-बाय-स्टेप इंस्ट्रक्शन्स मिलेंगी ताकि आप लैंग्वेज के शॉर्टकट्स समझ सकें. आपको साइन अप करने की भी जरूरत नहीं. इसके अलावा, फ्री आइपैड ऐप ट्रीहाउस आपको ऑब्जेक्टिव-c, HTML, CSS, जावास्क्रिप्ट, PHP, रूबी और SQL सिखा सकता है. इसमें iOS और ऐंड्रॉयड ऐप डेवलपमेंट के लिए एक अलग सेक्शन है. जैसे-जैसे आप कोर्स में आगे बढ़ते जाएंगे, आपको क्विज सॉल्व करने होंगे.
कुकिंग-
बढ़िया कुकिंग कई ट्रिक्स की डिमांड करती है. आप “simplyrecipes” पर जाकर कई स्मार्ट टिप्स ले सकते हैं. इसके अलावा, “reluctantgourmet” पर 'हाउ टु कुक' टैब आपकी पाक कला में निखार लाने का काम करेगा. इसके अलावा, इस साइट के हर पेज पर कुकिंग कन्वर्टर सामग्री की सही मात्रा चुनने में आपकी मदद करेगा, आप टीस्पून और टेबलस्पून को आपस में कन्वर्ट कर सकते हैं. इसके अलावा, ऑल रेसिपीज और एपिक्यूरिअस ऐसे ऐप्स हैं जो मोबाइल यूजर्स के लिए बहुत मददगार हैं. साथ ही, ड्रिंक्स मिक्स करना सीखने के लिए आप “Mixology” ऐप की मदद ले सकते हैं.
कलरिंग-
कलरिंग के बेसिक रूल्स, ड्रॉइंग टेकनीक्स आदि सीखने के लिए आप “artyfactory” पर जा सकते हैं. वहीं, “thevirtualinstructor” पर आपको कलरिंग से जुड़े ट्यूटोरिअल मिलेंगे. इसके अलावा, “instructables” पर आप अलग-अलग चीजों की मदद से कलरिंग करना सीख सकते हैं जैसे तरबूज से कलरिंग आदि. ऐप्स की बात करें तो iOS और ऐंड्रॉयड यूजर्स “ArtelPlus” से शुरुआत कर सकते हैं.