‘अनुपमा’ सीरियल में अनुज कपाड़िया (Anuj Kapadia) और अनु (Anupama) की जोड़ी अक्सर चर्चे में छायी रहती है. दोनों की जोड़ी को फैंस बहुत पसंद करते हैं. अनुज-अनुपमा ऑफस्क्रीन भी खूब मस्ती करते हैं. अनुपमा कैमरे के पीछे अनुज को खूब तंग करती है. एक वीडियो ने इसका खुलासा किया है. इस वीडियो को अनुपमा ने शेयर किया है.
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सेट पर अनुपमा और अनुज एक साथ सेट पर मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में अनुपमा कहती हुई दिखाई दे रही है, ‘देखिए द अनुज कपाड़िया की वॉक.’ इसके बाद अनुपमा अनुज कपाड़िया की तरह चलने की नकल करती हैं. जिसे देखने के बाद अनुज कहता है, ये तो ऐसे चल रही है जैसे कोई रैंप पर वॉक कर रहा हो.तभी रुपाली गांगुली कहती है, हां लेकिन आप ऐसे ही वॉक करते हैं.
ये भी पढ़ें- विराट को मनाने में सई होगी कामयाब! पाखी को होगी जलन
View this post on Instagram
रुपाली गांगुली ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा है. वॉक करो बात नहीं. ये तो वॉक था वॉक है. द अनुज कपाड़िया वॉक अनुपमा के द्वारा.
View this post on Instagram
अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में खूब ड्रामा देखने को मिलने वाला है. शो में आप देखेंगे कि अनुपमा शाह हाउस में किंजल के लिए रहने लगेगी. तो दूसरी तरफ वनराज अपने तेवर दिखाएगा. वनराज कहेगा कि अनुज शाह हाउस में अनुपमा से नहीं मिल सकता. जिसके बाद वनराज और अनुपमा के बीच जबरदस्त बहस होगी.
ये भी पढ़ें- Aditya Narayan ने शेयर की अपनी बेटी की पहली फोटो
View this post on Instagram
तो दूसरी तरफ अनुपमा के आने बाद काव्या भी चिढ़ जाएगी. काव्या वनराज को खरी-खोटी सुनाएगी. वनराज के मना करने के बाद भी अनुज शाह हाउस पहुंच जाएगा. अनुज अनुपमा साथ में शिवरात्री की पूजा करेंगे. अनुज और अनुपमा का प्यार देखकर वनराज को जलन होगी.
ये भी पढ़ें- TMKOC: फिर आया पोपटलाल के लिए शादी का रिश्ता, देखें Video
View this post on Instagram