सोनी सब का मशहूर कॉमेडियन शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को दर्शक काफी पसंद करते हैं. इस शो के हर किरदार घर-घर में मशहूर है. हाल ही में शो में दिखाया गया था कि पोपटलाल का रिश्ता टूट गया था जिसके बाद पोपटलाल ने खूब हंगामा किया था. आइए बताते हैं शो के नए ट्विस्ट एंड टर्न के बारे में.
शो में दिखाया गया था कि पोपटलाल का रिश्ता बिल्ली की वजह से टूटा था. दरअसल बिल्ली ने लड़की वालों का रास्ता काट दिया था. जिसके बाद रिश्तेवाले लौट गए थे तो वहीं अब बिल्ली ने सोसायटी छोड़ दी है. दूसरी तरफ अब्दुल ने झूठ बोला कि बिल्ली सोसायटी से भाग गई थी जिसके बाद पोपटलाल ने फिर से लड़की वालों को फोन कर रिश्ते की बात की. और लड़की वाले भी राजी हो गए.
ये भी पढ़ें- भारती सिंह की डिलिवरी डेट आई सामने, इस दिन बनेंगी मां
अब फिर से पोपटलाल के लिए शादी का रिश्ता आने वाला है. अब शो में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या पोपटलाल का रिश्ता पक्का हो जाएगा या फिर से कोई बवाल होगा.
ये भी पढ़ें- Imlie: आर्यन ने चली चाल, आदित्य होगा अरेस्ट
View this post on Instagram
शो में आपने देखा कि पोपटलाल ने रिश्ते टूटने की वजह से बौखला गए थे. पोपटलाल ने भिड़े को काफी भला बुरा कह दिया था और उनसे इस्तीफा तक मांग लिया था. अब पोपटलाल को अपनी गलती का अहसास हो गया है और उन्होंने सबके सामने भिड़े से माफी मांगने की ठान ली है.
ये भी पढ़ें- तेजस्वी की मांग में दिखा सिंदूर, फैंस ने कहा- मिसेज कुंद्रा
View this post on Instagram