सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में विराट का गुस्सा बढ़ता जा रहा है. होश में आने के बाद उसने अपने परिवार के हर सदस्य से शिकायत की है. विराट ने कहा कि किसी ने भी उस पर भरोसा नहीं किया. वह अपनी मां से कहता है कि आप मुझ पर भरोसा नहीं करती लेकिन अपनी परवरिश पर तो भरोसा करती. विराट का परिवार उसे लगातार मनाने की कोशिश कर रहा है लेकिन उसका गुस्सा कम नहीं हो रहा है. शो के अपकमिंग एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. आइए बताते हैं शो के नए एपिसोड के बारे में.
शो में आपने देखा कि विराट सई से बात करने से इनकार कर देता है. इसी बीच सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ की कहानी में एक नई ट्विस्ट आने वाला है. विराट को मनाने के लिए पहले तो सई चौहान हाउस में एंट्री करेगी. घर में आते ही सई विराट के कमरे में घुस जाएगी, विराट सई को अपने कमरे में देखकर भड़क जाएगा.
ये भी पढ़ें- Aditya Narayan ने शेयर की अपनी बेटी की पहली फोटो
View this post on Instagram
विराट सई को पूरी तरह से नजरअंदाज करेगा तो वहीं विराट और सई को साथ देखकर पाखी को जलन होने लगेगी. शो में आप ये भी देखेंगे कि जल्द ही सई विराट के साथ होली का जश्न मनाएगी. इस दौरान सई विराट को खूब परेशान करेगी.
ये भी पढ़ें- भारती सिंह की डिलिवरी डेट आई सामने, इस दिन बनेंगी मां
View this post on Instagram
विराट के कमरे में जगह बनाने के बाद सई उस पर हुक्म चलाएगी. सई की हरकतें देख विराट को गुस्सा आएगा. लेकिन विराट चाहकर भी कुछ नहीं कर सकेगा. शो में ये भी दिखाया जाएगा कि सई विराट को मना लेगी.
ये भी पढ़ें- शादी से पहले ही अक्षू और अभिमन्यु के रिश्ते में आएगी दरार, देखें Video
View this post on Instagram