बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम ने बुधवार को तड़के सुबह एक विवादास्पद ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लाउडस्पीकर के जरिए सुबह अजान को लेकर सवाल उठाए. इसे लेकर सोशल मीडिया में बहस छिड़ गई है.

कल सुबह सोनू निगम ने लिखा, ‘भगवान सभी को सलामत रखें. मैं मुस्लिम नहीं हूं लेकिन मुझे सुबह में अज़ान की आवाज सुनकर उठना पड़ता हैं. आखिर ये कब खत्म होगा?’ इसके बाद कई सारे ट्वीट्स के जरिए उन्होंने कहा कि ये ‘गुंडागर्दी है बस!’ इस मामले पर बड़े स्टार्स का रिएक्शन तो नहीं दिखा लेकिन एक्टर एजाज़ खान सहित कुछ राजनेताओं ने इस पर आपत्ति जताई.

बॉलीवुड एक्टर एजाज़ खान ने कहा, ‘सोनू निगम मेरा दोस्त है. जो आदमी मेरे धर्म के खिलाफ बोलेगा उसको मैं रिस्पेक्ट नहीं कर सकता. वो बड़ा सिंगर है लेकिन आज वो मेरी नज़र में जीरो है. सोनू जब हम छोटे थे तो पैरेंट्स ने सिखाया था ‘सुबह जल्दी उठना सेहत के लिए अच्छा होता है’, जो सुबह जल्दी उठते हैं उन्हें अल्लाह बहुत काम देता है. अरिजित सिंह सुबह 5 बजे उठता है और रियाज कर रहा है इसलिए सारे एक्टर्स के लिए वो गाने गा रहा है. मैंने आपसे ये उम्मीद नहीं की थी.’

समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी ने सोनू निगम के बयान की निंदा की और कहा कि 'सभी लोग अपने अपने धर्म के अनुसार कार्य करते है. उन पर टिप्पणी नहीं करनी चाहिए. हिन्दू धर्म में भी रात-रात भर कीर्तन होते रहते हैं. सोनू निगम मीडिया की चर्चा में बनने के लिये और आरएसएस-बीजेपी के करीब जाने के लिये ये सब कर रहे हैं. वे भी रातभर डिस्को करते रहते हैं.'

सपा नेता आज़म खान ने कहा, 'ऐसे इलाके में सोनू निगम ना रहें जहां कानों में उनके लिए नागवार आवाज आती हो, ऐसे इलाको से दूर रहें. जाहिर है नाचने गाने वालों को तो ऐसी जगह रहना चाहिए जहां वो अच्छे से रियाज कर सके, सुकून की जिंदगी गुजार सकें. एनसीपी विधायक जितेंद्र आहवाड ने भी गायक सोनू निगम की निंदा की और कहा कि 'मुझे सोनू निगम पसंद नहीं है लेकिन उनके गाने हमे सुनाई देते रहते हैं. सोनू ये सब लोकप्रियता हासिल करने के लिये कर रहे हैं..'

अब इस मुद्दे पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार और वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने लाउडस्पीकर को जरुरी नहीं बताते हुए बड़ा बयान दिया है. अहमद पटेल ने ट्वीट कहा है, ‘’नमाज के लिए अजान महत्वपूर्ण है. आज के आधुनिक जमाने में लाउडस्पीकर जरूरी नहीं है.’’

गौरतलब है कि मस्जिद में लोगों को बुलाने के लिए अजान दी जाती है. अजान का मतलब होता है पुकारना या घोषणा करना. अजान दिन में पांच बार नमाज से पहले होती है. लेकिन लाउडस्पीकर की आवाज को लेकर पहले भी कोर्ट तक मामला जा चुका है. साल 2014 में नवी मुंबई में एक शख्स मस्जिदों में अजान के लिए लगे लाउडस्पीकर को लेकर कोर्ट चला गया. आरटीआई से पता लगा कि 49 में से 45 मस्जिदों में अवैध तरीके से लाउडस्पीकर का इस्तेमाल हो रहा था. हाईकोर्ट ने तब इन लाउडस्पीकर को हटाने का आदेश दिया था.

खैर अब बात कुछ और…

कुछ महीने पहले सोनू निगम ने एक सोशल एक्सपेरिमेंट किया था जहां उन्होंने भेष बदलकर सड़क पर हारमोनियम के साथ गाना गाया था. वो देखना यह चाहते थे की अगर कोई गरीब कलाकार सड़क पर गाने गाता है तो कितने लोग उसकी मदद करते हैं.

वैसे सोनू निगम को उम्मीद तो बहुत थी की उनकी आवाज़ सुनकर कोई तो उनकी मदद करेगा, लेकिन जब सोनू ने गाना गाना शुरू किया तब धीरे धीरे लोगों का मजमा लगना भी शुरू हो गया, लोग तमाशबीन बने अधपकी उम्र के व्यक्ति को सड़क पर गाते हुए देख रहे थे लेकिन जैसा की होता है लोगों ने गाना सुना और अपनी राह चल दिए. ऐसे में कोई भी सोनू की मदद को नहीं आया.

जब काफी देर हो गयी गाना गाते गाते तो सोनू निगम भी झुंझला से गये तभी एक युवक वहां पहुंचा जिसका नाम शाहबाज अली था, उसने सबसे पहले सोनू के गाने की तारीफ की, उसके बाद चुपके से सोनू के हाथ में 12 रुपए रख दिए. इस मदद को सोनू निगम अपना सबसे बड़ा अचीवेमेंट बताते हैं.

बाकी क्या हुआ उसके लिए ये वीडियो जरूर देखें –

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...