प्यार की कोई परिभाषा नहीं होती, उसे कभी और कहीं भी महसूस किया जा सकता है. ये फीलिंग्स आपके पेरेंट्स, बहन, भाई, या दोस्त किसी के साथ भी हो सकता है, जो आपके प्यारे हो, जिनके बिना जिंदगी अधूरी हो जाती है. इस प्यार को सेलिब्रेट करने का दिन होता है, वैलेंटाइन डे. जिसे सभी मनाना पसंद करते है, जिसमें खासकर सेलिब्रिटीज जो प्यार की गहराई को पर्दे पर उतारते है.इसी प्यार को वे कैसे याद कर मनाने वाले है, आइये जाने उनकी बातें,

मुस्कान वर्मा

मुस्कान कहती है कि मैंने पहली बार वैलेंटाइन डे के बारें में टीनएज में सुनी थी. प्यार गिफ्ट और चोकलेट के लिए नहीं होता, बल्कि ये लव्ड वन को प्यार और ख़ुशी देने का है. मेरे लिए वेलेंटाइन डे हर दिन है, जिसे मैं परिवार के साथ महसूस करती हूँ.

ये भी पढ़ें- Anupamaa: वैलेंटाइन डे पर अनुपमा करेगी प्यार का इजहार! देखें Video

muskan..

 

हंसा सिंह

हँसा सिंह हंसती हुई कहती है कि मुझे वेलेंटाइन डे के बारें में मुझे स्कूल में ही पता चल गया था, क्योंकि मैं इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ी हूँ. इस दिन को मैं अपने सभी दोस्तों के साथ मनाती आई हूँ. समय के साथ ही मुझे प्यार का सही अर्थ पता चला. किसी को प्यार देने से पहले खुद से प्यार करना जरुरी होता है. ये दिन मेरे लिए खास होता है. इस बार मैं दुबई अपने भाई और पुराने दोस्तों के साथ मनाने वाली हूँ.

ये भी पढ़ें- पति रितेश से अलग हुईं Rakhi Sawant, शेयर किया ये पोस्ट

hansha-singh

हेमल देव

टीवी शो विद्रोही फेम अभिनेत्री हेमल कहती है कि कॉलेज में मुझे वेलेंटाइन डे का पता चला, पर कभी सेलिब्रेट करने का मौका नहीं मिला.मैं इस बार माँ को डिनर पर ले जाउंगी, क्योंकि वह समय-समय पर कोल्हापुर से मुंबई मुझसे मिलने और मोरल सपोर्ट देने आ जाती है.मेरे लिए ये दिन मॉम – डॉटर डेट होगी, क्योंकि उन्होंने मुझे ट्रू लव के अर्थ को समझाया है.

hemel

प्रतीक चौधरी

अभिनेता प्रतीक को वेलेंटाइन डे बहुत पसंद है, उनका कहना है कि स्कूल के दिनों में मैं चोकलेट डे और रोज डे समझता था, क्योंकि उस दिन चोकलेट और गुलाब के फूल मिलते थे. किसी को भी मेरे जीवन में स्पेशल जताने के लिए केवल एक दिन नहीं होना चाहिए, क्योंकि मेरे लिए जो स्पेशल है, उन्हें मैं हर रोज स्पेशल महसूस करवाना चाहूँगा. भविष्य में अगर मेरा कोई पार्टनर हो तो, वह हर दिन मेरे लिए स्पेशल रहेगी. मैं इस बार शो ‘सिंदूर की कीमत’ के सेट पर सेलिब्रेट करूँगा. इस दिन को किसी के साथ मनाया जा सकता है, जो आपके करीब हो, लेकिन मैं अपने परिवार और दोस्तों के साथ मनाने वाला हूँ.

ये भी पढ़ें- हप्पू सिंह असल जिंदगी में बने दूसरी बार पापा, सीरियल में हैं 9 बच्चों के पिता

bolllywood

रोहन बिरला

अभिनेता रोहन बिरला को वेलेंटाइन डे कक्षा 10 से ही पता चला, क्योंकि वे सभी दोस्तों को इस विषय पर बात करते हुए सुन रखा था. घर आकर उन्होंने गूगल सर्च किया तो पता चला कि वेलेंटाइन डे केवल कपल्स के लिए नहीं होता, बल्कि हर रिश्ते में खास होने वालों के लिए भी होता है. मैं इस साल घर पर बैठकर 80 के दशक की फिल्में देखूंगा और अपनी बहन के साथ एक फिल्म देखने की इच्छा है.

प्रगति मेहरा

धारावाहिक ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम अभिनेत्री प्रगति कहती है कि मुझे वेलेंटाइन डे के बारें में स्कूल से ही पता चल गया था, लेकिन सही माइने में तब पता चला जब मैं किसी को डेट करने लगी थी. ये दिन रोमांटिक लव का हो ऐसा जरुरी नहीं, जो भी व्यक्ति आपके करीब हो इस दिन को उनके साथ मना सकते है. इसे केवल एक दिन नहीं, हर दिन मनाने की जरुरत है,

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...