क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर की जिंदगी पर बन रही फिल्म 'सचिन: अ बिलियन ड्रीम' के ट्रेलर का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था. अब ये इंतजार खत्म हो गया है. सचिन की बायोपिक का ट्रेलर लॉन्च कर दिया गया है.

‘सचिन: अ बिलियन ड्रीम' में सचिन के बचपन से लेकर क्रिकेट के भगवान बनने तक के सफर को दिखाया गया है. ट्रेलर में सचिन ने बोलते हुए बताया कि क्रिकेट में आने का सपना उन्होंने 1983 में देखा था. 1983 भारतीय क्रिकेट का सुनहरा साल था. इसी साल कपिल देव की कप्तानी में भारत ने अपना पहला वर्ल्ड कप जीता था.

फिल्म में सचिन के अलावा उनके बेटे ने भी एक्टिंग की है वहीं कुछ असल फुटेज भी इस्तेमाल की गई हैं. इस ट्रेलर में आपको अंजलि तेंदुलकर की भी आवाज सुनाई देगी. पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी सचिन की तारीफ में दो शब्द बोलते दिख रहे हैं. फिल्म 26 मई को 5 भाषाओं में रिलीज होगी.

‘सचिन: अ बिलियन ड्रीम' के रिलीज हुए ट्रेलर को अब तक फेसबुक और यू-ट्यूब पर मिलाकर 10 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...