सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) की सई यानि आयशा सिंह (Ayesha Singh) का ऑडिशन वीडियो  सामने आया है. इसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो में आयशा ने जबरदस्त एक्टिंग की है. वीडियो को देखकर आप समझ जाएंगे कि आयशा की एक्टिंग वाकई में कमाल की है.

शो में सई अपनी एक्टिंग के कारण घर-घर में मशहूर है. सई के चुलबुले अंदाज को दर्शक खूब पसंद करते हैं.  हर इमोशन को पर्गे पर शानदार तरीके से निभाती है. आपको बता दें कि यूट्यूब पर एक वीडियो सामने आया है,  इसमें आयशा सिंह किसी रोल के लिए ऑडिशन दे रही हैं.

ये भी पढ़ें- बिहार टू मुंबई: छोटे परदे से बॉलीवुड तक, जानें कैसा रहा टीवी के ‘कर्ण’ का सफर

सई गुजराती ड्रेस में नजर आ रही है. वह गुजराती और हिंदी में डायलॉग बोलती नजर आ रही हैं. इस वीडियो में उनका चुलबुलापन, शरारत सब कुछ नजर आ रहा है. इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayesha Singh (@ayesha.singh19)

 

आयशा सिंह ने कई बड़े टीवी शोज में काम किया है. आयशा सिंह एक्ट्रेस होने के साथ ही पेशे से लॉयर भी हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार आयशा सिंह ने बताया था कि  मैं लॉ में आगे बढ़ने के लिए जब मुंबई पहुंची तो वहां मैंने एक्टिंग वर्कशॉप करना शुरू कर दिया.

ये भी पढ़ें- अनुपमा ने पति संग शेयर किया रोमांटिक फोटो, लिखा ‘तुम्हारे बिना कुछ भी नहीं’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vihan Verma (@vihansometimes)

 

आयशा सिंह की फैमिली नहीं चाहती थी कि वह एक्टिंग करे. उन्होंने आगे बताया कि फैमिली की सहमति लेने के लिए मुझे अपने अंदर के वकील का इस्‍तेमाल करना पड़ा, तब जाकर उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखी.

ये भी पढ़ें- आशा भोसले ने लता मंगेशकर के साथ शेयर की बचपन की फोटो, लिखा ‘दीदी और मैं’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayesha Singh (@ayesha.singh19)

 

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...