आपने बॉलीवुड अभिनेताओं के अफेयर्स के किससे, उनके ब्रेकअप की बातें तो खूब सुनी होंगी. लेकिन आपने बॉलीवुड के फिल्ममेकर्स के प्यार की दास्तान, अभी तक नहीं सुनी होगी. बॉलीवुड की ऐसी हस्तियां जिन्होंने प्यार भी किया और शादी भी. इनमे से कुछ के बच्चे भी हैं. इसके बाद कामयाबी के शिखर पर बैठे ये वास्तव में डैशिंग लुक वाले र्निमाता, र्निदेशक अपनी असल जिंदगी में सफल नहीं हैं.
प्रभु देवा
बॉलीवुड और साउथ दोनों जगह एक्टर डायरेक्टर और सुपर कोरियोग्राफर प्रभु देवा के नाम का डंका बजता है. सलमान खान के डूबते करियर को वांटेड जैसी हिट फिल्म देकर प्रभु ने ही बचाया था. शाहिद कपूर का सहारा भी प्रभु देवा ही बने. हर जगह सक्सेज ही प्रभु देवा की पहचान बनी इसके बावजूद उनकी निजी जिंदगी तन्हाई की शिकार है. प्रभु ने पहले रामलता से शादी की उनके चार बच्चे भी हैं, पर उनकी जिंदगी में नयनतारा आ गयी. दोनों ने शादी भी की पर कभी इस बात को सार्वजनिक रूप से दोनों ने ही स्वीकार नहीं किया. लता से तलाक हो गया और नयनतारा भी उनकी जिंदगी से चली गयीं. आज प्रभु सिंगल हैं.
फरहान अख्तर
एक्टर, डायरेक्टर, फिल्ममेकर और सिंगर मल्टी टैलेंटेड फरहान अख्तर के पास सब कुछ है. कामयाबी और उनका चोली दामन का साथ है. बस नहीं है तो किसी पार्टनर का साथ नहीं है. दो-दो शादियां और दोनों नाकामयाब. फरहान की पहली शादी रिया जैन से हुई बाद में उन्होंने तलाक ले कर हेयर स्टाइलिस्ट अधुना भबानी से शादी की पर अब करीब 16 साल के साथ के बाद ये दोनों भी अलग हो चुके हैं. दोनों के दो बच्चे भी हैं. फिलहाल फरहान का नाम श्रद्धा कपूर के साथ जोड़ा जा रहा है पर दोनों ही उसे अफवाह बता रहे हैं और अभी फरहान भी सिंगल हैं.
अनुराग कश्यप
ऐसा ही एक नाम फिल्म र्निमाता, निर्देशक अनुराग कश्यप का भी है. अनुराग ने भी दो शादियां कीं उनकी पहली पत्नी थीं आरती बजाज और दूसरी शादी उन्होंने अभिनेत्री कल्की कोचलिन से की. दोनों ही उनकी जिंदगी से जा चुकी हैं. हालांकि इन दिनों उनका नाम उनसे 21 साल छोटी शुभ्रा शेट्टी से जोड़ा जा रहा है लेकिन अनुराग खुद को सिंगल ही बता रहे हैं.
सुधीर मिश्रा
फिल्म मेकर सुधीर मिश्रा की कहानी भी ऐसी है दो-दो शादियां और फिर भी अकेले. सुधीर की पहली शादी सुष्मिता मुखर्जी से हुई थी, बाद में दोनों का तलाक हो गया. इसके बाद उनकी जिंदगी में रेनु सलूजा आयीं हालांकि उनसे शादी को कभी सुधीर ने कंफर्म नहीं किया, साल 2000 में दोनों अलग हो गए और तब से सुधीर सिंगल हैं.
राम गोपाल वर्मा
बॉलीवुड में प्रोड्यूसर, डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा की कंपनी को लोग फैक्ट्री कहते हैं जहां एक साथ कई फिल्मों का र्निमाण होता रहता है. हिंदी के अलावा वर्मा साउथ और दूसरे राज्यों की भाषाओं के लिए भी फिल्म बनाते हैं. अपने विवादास्पद बयानों के लिए चर्चा में रहने वाले रामू का रिलेशनशिप को लेकर कभी कोई खास विवाद सामने नहीं आया. रामू अपनी पत्नी रत्ना वर्मा से तलाक ले चुके हैं. इनके अफेयर्स के बारे में आज तक कोई बात सामने नहीं आई है, और वे अकेले जिंदगी बिता रहे हैं.
प्रकाश झा
राजनीति, दामुल, आरक्षण और अपहरण जैसी शानदार और कामयाब फिल्में बना चुके प्रकाश झा असल जिंदगी में भी राजनीति से जुड़े हुए हैं. प्रकाश झा ने अभिनेत्री दीप्ति नवल से शादी की पर बाद में दोनों अलग हो गए. फिल्हाल प्रकाश भी सिंगल हैं.