बॉलीवुड अदाकारा करीना कपूर खान को कोरोना वायरस चपेट में ले लिया है, अदाकारा ने बीते दिनों अपना कोरोना टेस्ट करवाया है. जिसमें उनका रिपोर्ट पॉजिटीव आया है. करीना के इस कोरोना रिपोर्ट आने के बाद से फैंस तैमूर अली खान और जेह अली खान को लेकर काफी ज्यादा चितिंत हैं.

आपको बता दें कि तैमूर अली खान और जेह अली खान बिल्कुल सुरक्षित हैं और वह अपने घर पर हैं. करीना के पिता रणधीर कपूर ने बताया कि उनकी बेटी को थोड़ा सा बुखार है लेकिन इसमें चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है. डॉक्टर्स लगातार उसका ध्यान रख रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Sidharth Shukla को यादकर एक फिर टूटा Shehnaaz Gill का दिल, ये

आगे उन्होंने कहा कि करीना घर पर ही कोरेंटाइन मैंने उससे कहा कि जेह और तैमूर को मेरे पास भेज दें तो उसने कहा कि नहीं बच्चों घर पर ही रहेंगे. करीना और बच्चें ठीक हैं जल्द स्वस्थ्य हो जाएंगे. बता दें कि करीना कपूर के साथ- साथ उनकी दोस्त अमृता अरोड़ा को भी कोरोना हो गया है. अमृता का रिपोर्ट भी पॉजिटीव आया है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 15 : उमर रियाज की सलमान खान ने लगाई क्लास, फैंस ने

बीते दिन इन दोनों ने कई सारी पार्टियां अटेंड कि है जिसमें कई सारे लोग थें, इन लोगों में कई सारे लोग ऐसे भी थें जो इन दोनों के संपर्क में आएं थें. लेकिन उम्मीद है कि इन लोगों ने अपना कोरोना टेस्ट करवा लिया होगा.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...