बिग बॉस 15 अपने आखिरी पड़ाव की तरफ बढ़ रहा है और घर के सभी कंटेस्टेंट का गेम एक -दूसरे पर भारी पड़ता नजर आ रहा है. सभी कंटेस्टेंट एक दूसरे से आगे जाने के लिए एक दूसरे के साथ गेम खेलते नजर आ रहे हैं.
बिग बॉस 15 के अभी तक के एपिसोड में दिखाया गया है कि टिकट टू फिनाले का टॉस्क दिया गया है, जिसमें एक -दूसरे के बीच टकराव पैदा होता नजर आ रहा है. प्रोमो में दिखाया गया है कि टिकट टू फिनाले का टॉस्क करते हुए सभी कंटेस्टेंट को दिखाया गया है लेकिन करण कुंद्रा कुछ और कहते दिख रहे हैं. ऐसे में यह साफ पता चल रहा है कि वीआईपी की वजह से कंटेस्टेंट में आपस में जमकर टकराव होने वाला है.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 15: Karan Kundra की इस हरकत से नाराज हुईं सारा अली
तभी प्रतीक सहजपाल कहते हैं कि अगर कोई फिनाले तक पहुंचता है तो ट्रॉफी एक ही होगी, जिसके बाद से देबोलीना भट्टाचार्जी कहती हैं कि टिकट टू फिनाले में कोई भी विनर नहीं है. तभी बिग बॉस भी देबोलीना भट्टाचार्जी को अपना फैसला सुनाते हैं.
ये भी पढ़ें- TV की नागिन Sayantani Ghosh बनी दुल्हन, जानें कौन है दुल्हा
इसी दौरान देबोलीा भट्टाचार्जी को लोगों पर गुस्सा आ जाता है और वह अपना आपा खो देती हैं. जिसके बाद से उनके फैसले पर घर के सभी सदस्य उनपर उंगली उठाते नजर आते हैं. जिसके बाद से देबोलीना घरवालों पर चिल्लाने लगती हैं और कहती हैं कि रश्मि मैं अपना आपा खो रही हूं और वह अभिजीत बिचकूले पर आरोप लगाती हुई नजर आ रही हैं.
इसी बीच राखी सावंत और रश्मि देसाई भी उनपर आरोप लगाती नजर आ रही हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अभिजीत बिचकूले और कई सारे कंटेस्टेंट का आपस में टकराव हो चुका है.