जब से शिवांगी जोशी ने सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है छोड़ा है, तबसे फैंस उन्हें एक बार फिर से टीवी पर देखने का इंतजार कर रहे हैं. अब उनके फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी आ रही है. शिवांगी जल्द ही सीरियल बालिका वधू 2 में बड़ी आनंदी के किरदार में नजर आने वाली हैं.

फिलहाल तो वंश सयानी और श्रेया पटेल जूनियर आनंदी के किरदार में नजर आ रहे हैं. वहीं इस सीरियल के मेकर्स की नजर में शिवांगी जोशी एक परफेक्ट एक्टर होगीं. इस किरदार के लिए. उम्मीद लगाया जा रहा है कि इस महीने की लास्ट में वह इस सीरियल में शामिल हो जाएंगी.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 15 में नहीं नजर आएंगे Tejasswi Prakash के ये खास दोस्त,

खबर आ रही है कि एक लंबे इंतजार के बाद से शिवांगी जोशी का नाम इस किरदार के लिए फाइनल किया गया है. मेकर्स इस सीरियल में सही कलाकारों को जगह देने के लिए कोई जगह नहीं छोड़ रहे हैं. शिवांगी एक परफेक्ट अदाकारा है. वह इस सीरियल के लिए एकदम फिट बैठती हैं.

ये भी पढ़ें- Udaariyaan : अंगद मान को सपोर्ट करेगी तेजो, फतेह को आएगा गुस्सा

जल्द ही वह कलाकारों के साथ सेट पर आएंगी और शूटिंग शुरू करेंगी. अब देखना यह है कि लोगों को नई आनंदी कितनी ज्यादा पसंद आती है. नवंबर या फिर उसके अगले महीने से इस सीरियल की शूटिंग शुरू होगी.

ये भी पढ़ें- Ankita Lokhande ने अपने बैचलर पार्टी में जमकर किया डांस, कुछ खास

वहीं शिवांगी जोशी के फैंस भी उन्हें नए किरदार में देखने के लिए काफी ज्यादा उत्साहित हैं. हालांकि अगर एक्ट्रेस की बात करें तो वह इस शो में आने को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. वहीं फैंस को इंतजार है शिवांगी जोशी के फैसले का.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...