मध्य प्रदेश के कुंडम व कटनी जिले के आदिवासी बच्चे बैगन के पौधे में टमाटर उगा रहे हैं. पर यह इतना आसान भी नहीं होता है. ऐसा ड्राफ्टिंग विधि से होता है, पर इन 2 जिलों के 30 गांवों के 498 बच्चे ग्राफ्टिंग के हुनर में काफी माहिर हो चुके हैं और अपना कमाल दिखा रहे हैं. बच्चों ने लिया प्रशिक्षण मध्य प्रदेश के दोनों जिले कुंडम और कटनी के ये बच्चे आदिवासी बहुल वाले इलाके ढीमरखेड़ा में उद्यानिकी की बारीकियां सीख रहे हैं. एक संस्था की तरफ से इन बच्चों को प्रशिक्षण दिया गया है. कृषि के क्षेत्र में बच्चों के आत्मनिर्भर बनाने के लिए कृषि संबंधी उपकरण दिए गए हैं.

बच्चों को अपने घर पर कचरे से खाद बनाने की जानकारी दी गई है. बच्चे खाद बना कर इस का उपयोग भी करते हैं. इस के साथ ही बच्चों की पढ़ाईलिखाई का भी खयाल रखा जाता है. सभी बच्चे बागबानी को प्रोत्साहित करने की योजना से जुड़ कर बैगन के पौधे में टमाटर को जोड़ दे रहे हैं. इसे ग्राफ्टिंग कहा जाता है. इस तकनीक में पौधे 2 महीने में फल देने लगते हैं. साथ ही, सामान्य टमाटर के पौधों की तुलना में इन की पैदावार भी अधिक होती है. ड्राफ्टिंग करने वाले सभी बच्चों की उम्र 10 साल से 15 साल की है. ग्राफ्टिंग तकनीक का सब से बड़ा फायदा यह होता है कि इस तकनीक द्वारा उगाए गए पौधे काफी मजबूत होते हैं और लंबे समय तक उलट हालात में भी जिंदा रहते हैं.

ये भी पढ़ें- पशु पालन को बनाएं उद्योग

इन पौधों को 72-96 घंटे तक पानी से भरे रहने पर भी पौधे खराब नहीं होते हैं, जबकि टमाटर की दूसरी प्रजाति 20 घंटे से 24 घंटे से ज्यादा जलभराव झेल नहीं पाते हैं. ग्राफ्टिंग तकनीक से घर की छत पर और गमलों में भी आसानी से पौधे लगाए जा सकते हैं. इस विधि द्वारा हम एक ही पौधे से 2 अलगअलग प्रकार की सब्जी या फल ले सकते हैं. साधारण बीजों से सब्जी और फलों के उत्पादन में कमी आ रही है, जबकि ग्राफ्टिंग के माध्यम से इस तरह के साधारण बीज वाले पौधे से भी अधिक उत्पाद ले सकते हैं. ग्राफ्टिंग से पहले होती है कटिंग ग्राफ्टिंग करने से पहले बैगन और टमाटर के पौधों को 4 से 6 इंच कर तिरछा काटा जाता है.

ये भी पढ़ें- खेती में जल प्रबंधन के उपाय

इस के बाद टमाटर के पतले वाले हिस्से को बैगन के मोटे वाले हिस्से में चिपका दें. इस के बाद इसे प्लास्टिक से बांध दिया जाता है. यह पौधा 2 महीने में फल देने लगता है.  बैगन ही क्यों चुना जाता है ग्राफ्टिंग के लिए इस के लिए टमाटर और बैगन की नर्सरी एकसाथ तैयार की जाती है. ढाई महीने बाद दोनों के पौधे एक बराबर हो जाते हैं. दोनों की मोटाई एक हो जाती है, तब जा कर टमाटर को बैगन के साथ प्रत्यारोपित किया जाता है. बैगन का पौधा मजबूत होता है, जबकि टमाटर का पौधा कमजोर होता है, इसलिए वह एक ही बार फल देता है. चूंकि बैगन के पौधे मजबूत होते हैं, इसलिए ग्राफ्टिंग के लिए उन्हें चुना जाता है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...