करण जौहर का शो बिग बॉस ओटीटी लोगों को इन दिनोॆ खूब झटके दे रहा है. कभी एक ही दिन में 2 एलिमिनेशन सुनकर का जिक्र सुनकर फैंस हैरान हो गए तो कभी करण जौहर की बातों को सुनकर फैंस परेशान हो गए.
बुधवार को शो में अब तक का सबसे जबरदस्त एलिमिनेशन हुआ जिसमें करण ने शो के सबसे दावेदार कंटेस्टेंट को बाहर का रास्ता दिखा दिया. आपको बता दें कि शो से एक्टर नेहा भसीन बाहर हो गई हैं और इस एलिमिनेशन से लगभग हर कोई हैरान नजर आ रहा है.
ये भी पढ़ें- चंद्रमुखी चौटाला बनकर एक बार फिर से लोगों को हंसाएंगी Kavita Kaushik
So close yet so far!! #BiggBossOTT finale se kuch kadam dur khatam hua #NehaBhasin ka safar. How do you feel about her journey ending – ? or ??
Watch #BiggBossOTT 24×7 Live only on #VootSelect.#ItnaOTT #BiggBossOTTVootSelect #VootSelect #BBOTT #BBOtt24x7 #NehaBhasin pic.twitter.com/TbvkXujvXP
— Voot Select (@VootSelect) September 15, 2021
अब शो से ऐसी खबर आ रही है कि अब शमिता शेट्टी औऱ दिव्या अग्रवाल का पत्ता कट सकता है, हालांकि ऐसा हुआ नहीं है, खबर ये भी है कि प्रतीक सहगल का भई प्ता इस शो से कट सकता है.
ये भी पढ़ें- मामा Govinda से लड़ाई को खत्म करने के लिए Krushna Abhishek ने उठाया ये कदम
इससे पहले मूस जट्टान शो से एलिमिनेट हो गई थी, अगर बात बिग बॉस शो ओटीटी प्लेटफॉर्म की करें तो अब शो में सिर्फ पांच कंटेस्टेंट ही बचें हैं. ऐसे में सभी कंटेस्टेंट शो को जीतने के लिए जी जान लगा रहे हैं.
इससे पहले भी यह शो कई बार अपने निजी मामलों की वजह से विवादों में रह चुका है. इस शो को लोग देखना काफी ज्यादा पसंद करते हैं. एक सीजन खत्म नहीं होता है अगले सीजन का लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है.
ये भी पढ़ें- प्रतिमा कानन को इस बात का अफसोस है कि आज कलाकारों के लिए पैसा अहम है
खैर अब देखना यह है कि इस शो का विनर कौन बनता है. इस शो में करण जौहर कंटेस्टेंट को एंटरटेन करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं.