टीवी इंडस्ट्री के जाने- माने कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक से इन दिनों उनके मामा गोविंदा से नाराज चल रहे हैं. दोनों के बीच अनबन की खबरे काफी लंबे समय से आ रही है.

हाल ही में गोविंदा अपनी पत्नी सुनीता के साथ द कपिल शर्मा शो में पहुंचे थें, जहां उनकी पत्नी ने कृष्णा अभिषेक की जमकर लताड़ लगाई थी,  वहीं कपिल शर्मा शो में हमेशा नजर आने वाले कृष्णा अभिषेक उस दिन शो में नजर नहीं आए थें, जिस  वजह से यह विवाद पहले से ज्यादा बढ़ गया.

ये भी पढ़ें- प्रतिमा कानन को इस बात का अफसोस है कि आज कलाकारों के लिए पैसा अहम है

कृष्णा को शो में न आने वाली हरकत गोविंदा और मामी सुनीता को पसंद नहीं आई, उन्होंने कहा कि जब वह कपिल शर्मा शो में आते हैं तो कृष्णा नौटंकी करने लगते हैं, उन्होंने कहा कि वह शक्ल भी नहीं देखना चाहती हैं.

ये भी पढ़ें- अब तक प्रदर्शित सभी सुपर हीरो प्रधान फिल्मों से परे पहली भारतीय सुपर हीरो फिल्म होगी ‘‘मिन्नलमुरली’’

सुनीता के इस बयान से कृष्णा की पत्नी कश्मीरा शाह गुस्से से आगबबूला हो गई, उन्होंने भी आगे कह दिया कि गोविंदा और उनके पूरे परिवार से मुझे कोई मतलब नहीं है.

कृष्णा ने एक रिपोर्ट में बताया कि मुझे पता है कि मेरी मामी ने मेरे बारे में बहुत कुछ कहा है मैं भी उनकी इस बातों से नाराज हूं लेकिन मुझे यह भी पता है वह इसलिए ऐसा बोली हैं क्योंकि वह मुझसे सबसे ज्यादा प्यार करती हैं.

ये भी पढ़ें- सिद्धार्थ शुक्ला के जाने के बाद दुश्मनी भुलाकर एक हुए Asiam Riaz और Paras chhabra, ऐसे हुआ खुलासा

ऐसे शब्द केवल मां बाप ही बोल सकते हैं क्योंकि वह आपसे सबसे ज्यादा प्यार करते हैं, लेकिन परेशानी इतनी सी है कि वह मेरी माफी स्वीकार नहीं करते हैं. पता नहीं उन्हें क्या दिक्कत है मुझसे.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...