हौलीवुड में ‘डार्कनाइट’, ‘आयरन मैन’,‘ब्लैक पैंथर’,‘वंडर ओमन’,‘दअवेंजर्स’, ‘स्पाइडरमैन’, ‘बैटमैन’और‘सुपरमैन’सहित कई सुपर हीरो प्रधान बड़े बजट की फिल्मों ने सफलता के कई परचम लहराए हैं. मगर अब तक सुपर हीरो वाली एक भी भारतीय फिल्म सफलता नही दर्ज करा पायी है.

मगर अब मलयालम सिनेमा के सर्वाधिक लोकप्रिय अभिनेता टोविनोथाॅमस पहली भारतीय व मलयालम सुपरहीरो प्रधान फिल्म ‘‘मिन्नालमुरली’’ में सुपर हीरो की शीर्ष भूमिका में नजर आने वाले हैं.अभिनेता टोविनोथाॅमस के संग फिल्म के निर्माता व निर्देशक का दावा है कि उनकी फिल्म ‘‘मिन्नलमुरली’’पहली भारतीय फिल्म साबित होगी, जो कि अब तक बनी सभी सुपर हीरो वाली फिल्मो से परे होने के अलावा नया रिकार्ड बनाने वाली है.मलयालम भाषा में फिल्मायी गयी इस फिल्म को ‘‘नेटफ्लिक्स’’ने हिंदी,अंग्रेजी,तमिल व कन्नड़भाषाओं में डबकर आगामी 24 सितंबर को स्ट्रीम करने का निर्णय लिया है.

ये भी पढ़ें- सिद्धार्थ शुक्ला के जाने के बाद दुश्मनी भुलाकर एक हुए Asiam Riaz और

फिल्म‘‘मिन्नलमुरली‘’की कहानी एक साधारण आदमी जय साॅन से सुपर हीरो मुरली बनने की कहानी है.जय साॅन को बिजली का झटका लगता है और इससे उसे विशेष शक्तियां मिल जाती हैं.

‘वीकेंड ब्लॉकबस्टर्स’’के बैनर तले निर्मित फिल्म ‘‘मिन्नलमुरली’’की निर्माता सोफिया पाॅल वनिर्देशक बासिल जो सेफ हैं. फिल्म में सुपर हीरो मिन्नल मुरली यानी कि षीर्ष भूमिका मलयालम सिनेमा के सुपर स्टार टोविनोथाॅमस है.तथा फिल्म में गुरुसोमासुंदरम, हरि श्री अशोकन और अजूवर्गी सभी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

फिल्म ‘‘मिन्नलमुरली’ ’को

लेकर उत्साहित निर्देशक बेसिल जोसेफ ने कहा-“हम एक ऐसा सुपर हीरो बनाना चाहते थे, जिससे लोग भावनात्मक स्तर पर जुड़ सकें और उससे कनेक्ट कर सकें. यूॅॅं तो सुपर हीरो प्रधान फिल्म का सारादारो मदार एक्शन पर होता है,

ये भी पढ़ें- शाहिर शेख बने पिता: पत्नी रुचिका कपूर ने बेटी को दिया जन्म, फैंस दे रहे बधाई

मगर हमने एक्शन से अधिक ध्यान मजबूत कथा पर केंद्रित किया,जिसमें एक्शन की भी प्रचुरता है.हमारी यह फिल्म वास्तव में रोमांचक होगी,जिसके प्रदर्शन का मैं बेसब्री से इंतजार कर रहा हॅूं. यह फिल्म हमारी पूरी टीम के लिए एक ड्रीम फिल्म है और मुझे खुशी है कि फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाली है.”

फिल्म की निर्माता सोफिया पॉल ने फिल्म के निर्माण के बारे में बात करते हुए कहा-“एक निर्माता के रूप में यह मेरा सर्वाधिक चुनौतीपूर्ण लेकिन संतुष्टिदायक अनुभव रहा. मुझे इस यात्रा पर गर्व है.हम इस भारतीय/स्थानीय सुपर हीरो मिन्नालमुरली के लिए अभिनेताओं,तकनीशियनों और प्लेटफार्मों की सर्वश्रेष्ठ टीम को एक साथ लेकर आए हैं.हमारी यह सुपर हीरो फिल्म हौलीवुड व अन्यभाषाओं की सुपरहीरों फिल्मों से परे है.हमारी फिल्म मूलतःभावनाओं और परिस्थितियों की एक मानवीय कहानी है.

मैं‘मिन्नलमुरली’को लेकर बहुत उत्साहित और गौरवान्वित महसूस कर रही हूं.मुझे खुशी है कि हमें अपनी इस मलयालम फिल्म के साथ नेटफिलक्स का साथ मिला,जो कि अंग्रेजी, हिंदी,मलयलाम,तमिल,कन्नड़वतेलगू में एकसा प्रदर्षित की जाएगी.’’

मलयालम सिनेमा के सर्वाधिक लोकप्रिय 32 वर्षीय अभिनेता टोविनोथाॅम सने 2012 में सफल मलयालम फिल्म ‘‘ प्रभु विन्टेमक्कल’ से अभिनय के क्षेत्र में कदम रखा था.‘स्टाइल’,‘ओरोमेक्सिकन अपरथा’, ‘इन्टेउमंटेपेरू’ जैसी फिल्मों में दोहरी भूमिका निभायी.2012 से अब तक वह मलयालम व तमिल की 40 फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं.जबकि इन दिनों 11 फिल्मों में अभिनय कर रहे हैं.

पांच लघु फिल्में व एक वेबसीरीज भी की.टोविनोने 2105 में उन्होने सर्वश्रेष्ठ सहकलाकार का फिल्म फेअर अवार्ड हासिल किया था. उन्हे   ‘केरला फिल्म क्रिटिक एसोसिएषन’द्वारा भी पुरस्कृत किया जा चुका है.टांेविनोथाॅमसने ‘किलोमीटर एंड किलोमीटर्स’तथा ‘काला’’फिल्मों में अभिनय करने के साथ ही इनका निर्माण व निर्देशन भी किया.

मिन्नलमुरली का किरदार निभाने के अनुभव के संबंध में अभिनेता टोविनोथॉमस नेकहा-“मैं शुरू से ही ‘मिन्नलमुरली’ के किरदार से जुड़ा हूं और इसके लिए प्रतिबद्ध हूं, मैंने अपना सारा समय अपने निर्देशक के साथ संवाद करने में बितायाता कि सर्वोत्तम परिणाम सुनिश्चित किया जा सके,

जिससे मिन्नल मुरली को यथार्थ पर कगढ़ने में मेरी काफी मदद की. मैंने बहुत कुछ सीखा है और मैं आभारी हूं कि इस अजीब समय के दौरान लोग अभी भी नेटफ्लिक्स के माध्यम से अपने घरों में बैठकर सिनेमा की सराहना कर सकते हैं. मुझे उम्मीद है कि फिल्म देखने वाला हर कोई ‘मिन्नलमुरली’को उतना ही प्यार करेगा,जितना मैं करता हूं.’’

नेटफ्लिक्स इंडिया की फिल्म और लाइसेंसिंग निदेषक प्रतीक्षा राव ने कहा-‘‘मलयालम सिनेमा ने दर्शकों को कथाकथन और अविश्वसनीय फिल्म निर्माण शिल्प के साथ सदैव आकर्षित किया है.जैसा कि हमने अलग-अलग तरह की मलयालम कहानियों को शामिल करने के लिए अपनी फिल्म स्लेट का विस्तार किया है,नेटफ्लिक्स फिल्म के रूप में बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘मिन्नलमुरली’को लाने के लिए उत्साहित है.

टोविनोथॉमस द्वारा अभिनीत यह निश्चित तौर पर देखी जाने वाली स्थानीय सुपरहीरो की कहानी हर वर्ग व देश के दर्शकों का मनोरंजन करेगी.’’

 

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...