तकनीकी दुनिया में कई ऐसे तथ्‍य हैं जिनके बारे में आप नहीं जानते होगें. कुछ अनोखे तथ्यों के साथ-साथ कुछ इस तरह के फैक्‍ट्स या तथ्य भी हैं जिनको जानकर हो सकता हैं आपको हंसी भी आ जाए.

टेक्‍नालॉजी जग़त में फैक्‍ट्स हर तरह से महत्वपूर्ण होते हैं और कुछ कॉफी पॉपुलर भी होते हैं, चाहे वह जानकारी और इतिहास की दृष्टी से हो या इनके मजेदार होने की दृष्टी से.

1. क्या आप जानते हैं कि आज की सबसे मशहूर और सफल कंपनियों में गिनी जाने वाली कंपनियां एप्पल, गूगल और एचपी ऐसी कंपनियां हैं जो सबसे शुरआत में गैराज से शुरु हुईं थी.

2. हम आपको यहां एक और अचरज भरी बात बता देना चाहते हैं कि दुनिया का सबसे पहला माउस लकड़ी का बना था. हालांकि इस तरह के फैक्‍ट जानकर आपको यकीनन हंसी आ जाएगी.

3. तकनीकी के क्षेत्र में हुए एक सर्वे के मुताबिक पूरी दुनिया में जितने लोगो के पास खुद के टूथब्रश हैं उससे ज्यादा लोगो के पास खुद के मोबाइल फोन्स हैं.

4. केवल हमारे देश में ही नहीं बल्कि दुनिया में 90% टेक्स्ट मैसेजेज उन्हें भेजने और डिलीवर्ड होने के 3 मिनट के अंदर-अंदर ही पढ लिए जाते हैं.

5. आपके मेल पर आने वाले स्पैम मेल्स में तकरीबन 4.1 करोड़ स्पैम मेल्स में सिर्फ एक मेल का रिप्लाई जाता है. यहां गौर करने वाली उससे बात ये है कि स्पैमर्स इसमें भी थोड़े बहुत पैसे कमा लेते हैं.

6. तकनाकी के विकास के साथ-साथ भौतिक चीजों का इस्तेमाल कॉफी हद तक बढ़ गया है. पिछले साल यानि कि साल 2016 तक दुनिया में 2 अरब से ज्यादा TV प्रयोग हो चुके हैं.

7. क्या आप ये बात जानते हैं कि Cabir.A नाम का पहला सेल फोन वायरस 2004 में पाया गया था.

8. विडियो गेम्स साल 2008 के बाद से ही DVDs में बिकने शुरू हुए थे, इससे पहले ये डीवीडीज में नहीं आया करते थे.

9. यूट्यूब पर आने वाले सभी वीडियोज में से 20 फीसदी संगीत से संबंधित होते हैं.

10. साल 2016 के वित्तीय वर्ष के अंत तक eBay शोपिंग साइट पर हर सैकेंड 680$ यानि कि 45311.80 रूपये की बिक्री होती हैं.

11. यह बात बहुत मजेदार है कि दुनिया में 91% लोग ऐसे ही हैं जो पूरा दिन अपने मोबाइल फोन को खुद से इतनी ही दूरी पर रखते हैं जहां तक उनका हाथ पहुंच जाए.

12. दूसरे देशों की बात करें तो 8 करोड़ अमेरिकी ऐसे हैं जो मोबाइल फोन का इस्तेमाल सिर्फ इंटरनेट चलाने के लिए करते हैं, ना कि कॉल करने के लिए.

13.  क्लॉड एलवुड शैनन जो कि एक अमेरिकन गणितज्ञ थे, उन्हें “सूचना सिद्धांत” का पितामह कहा जाता है. इन्होंने ही “Digital Circuit” का अविष्कार किया था और यह काम उन्होंने अपने स्नात्कोत्तर के दौरान ही किया था और उस समय उनकी उम्र केवल 21 साल थी. इसकी सहायता से ही आज हम इंटरनेट पर कुछ भी ऐक्सेस कर पाने में सक्षम हैं.

14. वेबसाइट्स पर पहला Banner विज्ञापन साल 1994 में दिखाया गया था.

15. क्या आप जानते हैं कि ई-मेल, World Wide Web आने से पहले आया था.

16. ये बात आपको अवश्य जाननी चाहिए कि इंटरनेट की दुनिया में Symbolics.com सबसे पहला और सबसे पुराना डोमेन है. इसने साल 2013 की 15 March को अपने 28 साल पूरे किए हैं.

17. साल 1993 में रिलीज हुआ Mosaic, पहला वेब ब्राऊजर था, जो जबरदस्त हिट भी हुआ.

18. अमेरिका में हर साल 220 लाख टन कंप्यूटर नष्ट किये जाते हैं.

19. सामान्य तौर पर हम सभी एक मिनट में 20 बार अपनी पलकें झपकाते हैं लेकिन अगर हमारे सामने कम्प्यूटर हो तो हम केवल 7 बार अपनी पलकें झपकाते हैं.

20. हमारे द्वारा सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला WWW यानि कि “World Wide Web” शब्द को साल 1990 में यू.के. के कम्प्यूटर वैज्ञानिक टिम वर्नर्स ली ने ईजात किया था.

21. तकनाकी की गति जानना चाहते हैं तो, आपको जानकर खुशी होगी कि लगभग 5 करोड़ लोगो तक पहुंचने के लिए Radio को 38 साल, TV को 13 साल और इंटरनेट को सिर्फ 4 साल लगे.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...