अगर खूबसूरत दिखना आपका पैशन है और आप मेकअप के लेटेस्ट ट्रेंड्स से अपडेट रहना चाहती हैं, तो आप अपने स्मार्टफोन को बना सकती हैं अपना ब्यूटी एक्सपर्ट यानी स्मार्ट फोन में मौजूद ब्यूटी एप्स आपको रखेंगे ब्यूटी की हर जानकारी से अपडेट.
मोडीफेस
इस एप में आप अपनी सेल्फी लेकर यह देख सकती हैं कि कौन सा सेलेब्रिटी हेयर स्टाइल आप पर फबेगा या किस हेयर स्टाइल में आप कैसी दिखेंगी यह सभी कुछ आप कुछ ही पलों में इस ब्यूटी एप्स से जान सकती है. इसके साथ ही कौन सा हेयर कलर आप पर सूट करेगा किससे आप खूबसूरत दिखेंगी इसकी जानकारी भी आपको इस एप से मिल जाएगी. मेकअप कौन सा अधिक खिलेगा सभी कुछ यह एप्स आपको बता देगा.
ब्यूटीफुल मी
यह एप आपकी फोटो का विश्लेषण करके आपकों यह बताता है कि आपकी स्किन कैसी है क्या आपकी स्किन एजिंग से प्रभावित हो रही है, साथ ही उस स्किन के लिए आपको कौन सा फाउंडेशन का शेड प्रयोग करना चाहिए. साथ ही यह एप बालों को खूबसूरत बनाने के टिप्स, नए ब्यूटी प्रोडक्टस और ट्रेंड्स के बारे में भी बताता है.
ब्यूटीलिश
इस ऐप से आप यह जान सकती हैं कि मार्केट में इस समय मेकअप और हेयर स्टाइल का क्या लेटेस्ट ट्रेंड चल रहा है और कैसे उस ट्रेंड को फॉलो किया जा सकता है साथ ही इस एप पर आप ब्यूटी रिलेटेड टिप्स की जानकारी भी पा सकती हैं. इस एप पर ब्यूटी प्रोडक्ट के रिव्यू के साथ उनकी शॉपिंग का ओप्शन भी होता है.
आई मेकअप ट्युटोरियल
आंखों का मेकअप आपके पूरे चेहरे में काफी निखार लाता है और इसलिए यह काफी जरूरी हो जाता है कि आपकी आंखों का मेकअप आकर्षक हो. आई मेकअप ट्युटोरियल की मदद से आप आंखों का अलग-अलग तरह का मेकअप करके काफी स्टाइलिश दिख सकती हैं.
ट्राई इट ऑन मेकअप ट्राई इट ऑन
हर महिला के लिए लिपस्टिक, आई शैडो या फाउंडेशन का कौन सा शेड चुना जाये यह निर्णय लेना काफी चुनौती भरा काम होता है. लेकिन इस बेहतरीन एप की मदद से आपकी यह मुश्किल हल हो जायेगी. आपको सिर्फ अपने चेहरे की एक तस्वीर लेनी होगी और उस ब्यूटी प्रोडक्ट के बारकोड से स्कैन करना होगा जिसे आप खरीदना चाहती हैं. ऐसा करने के बाद आपको उत्पाद लगाने के बाद वाली तस्वीर प्राप्त होगी जिससे आप निर्णय ले सकती हैं कि वह प्रोडक्ट आपको खरीदना चाहिये या नहीं.
हेयर डिजाईन – ब्यूटीफुल हेयरस्टाइल आइडियाज
इस एप की मदद से अनेक तरह के बेहतरीन हेयर स्टाइल बनाये जा सकते हैं. इसमें हेयर स्टाइल से जुड़े कई ट्युटोरियल दिए हुए हैं और हर एक हेयर स्टाइल को को बनाने का तरीका स्टेप बी स्टेप बताया गया है. इस एप में एक स्मार्ट मिरर भी है जिसमें आप अपनी बनी हुई हेयर स्टाइल की तस्वीर भी ले सकती हैं और अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों के साथ शेयर कर सकती हैं.
माय स्किन
हर किसी की स्किन टाइप अलग तरह की होती है और उसे विशेष देखभाल की जरुरत होती है. आपकी स्किन टाइप के अनुसार आपकी स्किन को कौन-सा प्रोडक्ट सूट करेगा, यह एप इस बात की जानकारी देगा. इसके अतिरिक्त अगर आपको अपनी स्किन को लेकर कोई एक्सपर्ट एडवाइस चाहिए तो वह भी यह एप आपको देगा.
चेक योर कॉस्मेटिक
आप अपनी खूबसूरती निखारने के लिए जिन सौन्दर्य उत्पादों का प्रयोग कर रही हैं वे प्रयोग करने लायक हैं या नहीं यह एप इस बात की जानकारी देता है. इस एप में आपको सौन्दर्य उत्पाद का बैच कोड और ब्रांड डालते ही उनकी एक्सपायरी तिथि पता चल जाती है.
तो फिर देर किस बात की आप भी ब्यूटी रिलेटेड इन एप्स को डाउनलोड करे और अपनी खूबसूरती को फ्लौंट करें.