टीवी औऱ फिल्म में अपनी पहचान बना चुकी हिना खान के पिता का निधन इसी साल हुआ है. हिना के पिता की अचानक मौत से वह सदमे में आ गई थी. हिना खान के साथ साथ उनके पूरे परिवार को इस बात का गम है.

बीती रात हिना ने अपने पापा की डेथ एनिवर्सरी मनाई है. जिस वक्त एक बार फिर उनका पूरा परिवार इमोशनल होता नजर आया. हिना ने कई वीडियोज और फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसमें हिना खान की मां केक काटते हुए नजर आ रही हैं.

ये भी पढ़ें- Barrister Babu : संन्यास लेकर काशी चली जाएगी बोंदिता , क्या अधूरी रह

हिना खान ने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वह पोस्ट को शेयर करते हुए लिखी है कि वह सिर्फ फिजीकली अपने पापा से अलग हुईं हैं. इस पोस्ट से फैंस को हिना खान ने हिम्मत दिया है. हिना खान अपने पापा के बहुत ज्यादा करीब थी.

ये भी पढ़ें- Sasural Simar ka 2 : आरव और सिमर को साथ देखकर परेशान होगी

लेकिन पिता के अचानक मौत ने उन्हें हिलाकर रख दिया है. हिना पिता के  मौत के बाद से कुछ वक्त तक सोशल मीडिया से दूरी बनाकर रखी थी. उन्हें इस बात का मलाल था कि वह आखिरी समय में अपने पापा के साथ नहीं थी.

दरअसल, जिस वक्त हिना खान के पिता की मौत हई थी , उस वक्त हिना कश्मीर में शाहिर शेख के साथ एक नए म्यूजिक वीडियो की शूटिंग कर रही थी.

ये भी पढ़ें- मणि रत्नम की फिल्म में अमिताभ बच्चन की जगह प्रकाश राज

उसी दौरान हिना खान को अपने पापा के मौत के बारे में पता चला था. जिस के बाद वह जब घर आई तो वह दोबारा कभी अपने पापा से बात नहीं कर पाई . इस बात का मलाल हिना को हमेशा रहेगा , यह उन्होंने एक पोस्ट में शेयर कर बताया था.

 

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...