बॉलीवुड अदाकारा कंगना राणावत ने माना है कि विशाल भारद्वाज निर्देशित फिल्म ‘रंगून’ में उन्होंने कुछ ऐसे सीन भी किए हैं जिन्हें कामुक कहा जा सकता है. फिल्म में शाहिद कपूर और कंगना राणावत के बीच बारिश के अलावा कीचड़ में चुंबन सीन नजर आते हैं. इस तरह के दृश्यों को करने में कंगना खुद को असहज महसूस करती थीं.
शाहिद कपूर की चर्चा करते हुए कंगना कहती हैं, ‘‘शाहिद कपूर का मूड हर दिन बदलता रहता है. कभी दोस्ताना स्वभाव, तो कभी शंकास्पद स्वभाव. वैसे भी, मुझे फिल्म में अंतरंग सीन पसंद नहीं हैं. इस तरह के सीन फिल्माना बहुत कठिन होता है. किसी के साथ आप के संबंध बहुत साधारण होते हैं, पर कुछ मिनटों के बाद आप उस के मुंह में अपना मुंह लगा रहे होते हैं, यह कैसे आसान हो सकता है. इतना ही नहीं, शाहिद कपूर की मूंछें भी बहुत परेशान करती थीं.’’
कुल मिला कर फिल्म ‘रंगून’ के सैट पर कंगना राणावत और शाहिद कपूर के बीच संबंध बहुत अच्छे नहीं थे, मगर कंगना ने इस तरह काम किया कि शाहिद के साथ उन के चुंबन व कामुक सींस देख कर कोई कह नहीं सकता कि उन के बीच संबंध अच्छे नहीं रहे हैं.
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सरिता से और