इस बार कारगिल विजय दिवस के खास मौके पर कैप्टन विक्रम बत्रा और भारतीय सशस्त्र बलों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए अमेजन प्राइम वीडियो ने कारगिल में आयोजित कारगिल विजय दिवस समारोह के दौरान फिल्म ‘‘शेरशाह‘’ का ट्रेलर जारी किया. विष्णु वर्धन निर्देशित फिल्म ‘‘शेरशाह’’ कैप्टन विक्रम बत्रा के जीवन पर आधारित है. फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी लीड रोल में नजर आएंगे.

बता दें कि 26 जुलाई 1999 को भारतीय सेना ने अपने शौर्य का परिचय देते हुए कारगिल की पहाड़ी से पाकिस्तानी सेना को भगाकर भारतीय झंडे लहराया था. इस विजयश्री को पाने के लिए भारतीय सेना को साठ दिनो तक पाक सेना से युद्ध करना पड़ा था.इस युद्ध में भारतीय सेना के जांबाज सिपाही कैप्टन विक्रम बत्रा सहित कई सैनिक शहीद हुए थे. तब से हर वर्ष कैप्टन विक्रम बत्रा और भारतीय सशस्त्र बलों को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए ‘‘कारगिल विजय दिवस’’ मनाया जाता है.

इसलिए इस साल इस कार्यक्रम में फिल्म ‘‘शेरशाह‘’ का ट्रेलर जारी किया गया जिसमें कैप्टन विक्रम बत्रा का किरदार निभाने वाले अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ ही अभिनेत्री कियारा आडवाणी, निर्देशक विष्णु वर्धन, निर्माता करण जौहर एवं अपूर्व मेहता व अमेजॉन प्राइम वीडियो के निर्देशक और कंटेंट हेड विजय सुब्रमणियम भी मौजूद थे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dharma Productions (@dharmamovies)

ये भी पढ़ें- एक बार फिर ट्रोलिंग का शिकार हुईं सोनम कपूर, लोगों ने दिया घमंडी का टैग

असली कहानी पर आधारित है फिल्म शेरशाह

फिल्म ‘शेरशाह‘  का ट्रेलर कैप्टन विक्रम बत्रा की दिलेरी और बहादुरी का जश्न मनाता है तथा कारगिल युद्ध में उनके अमूल्य बलिदान का सम्मान करता है. यह एक ऐसे सैनिक की कहानी है, जो लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत के साथ-साथ आने वाली पीढ़ियों के लिए किंवदंती बन गए. अपने कोडनेम ‘शेरशाह‘ को सच साबित करते हुए कैप्टन बत्रा आखिरी सांस तक लड़ते रहे और सबसे कठिन पर्वतीय युद्ध अभियानों में से एक में दुश्मन सैनिकों को भारतीय सीमा से बाहर खदेड़ते हुए अदम्य साहस का परिचय दिया. उन्होंने 1999 में भारत को कारगिल युद्ध में विजय दिलाने में अमूल्य योगदान दिया.

मेरे दिल के बहुत करीब है शेरशाह- सिद्धार्थ मल्होत्रा

फिल्म ‘शेरशाह‘ में कैप्टन विक्रम बत्रा का मुख्य किरदार निभाने वाले अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा असल जिंदगी के हीरो के किरदार को पर्दे पर निभाने की बात से बेहद उत्साहित हैं. वह कहते हैं- ‘‘वर्दी में एक सैनिक का किरदार निभाने से मन में हमेशा गर्व की भावना पैदा होती है. लेकिन विक्रम बत्रा जैसे महान वॉर-हीरो की भूमिका निभाना एक बड़ी जिम्मेदारी थी. खुद को इस किरदार में अच्छी तरह ढालने के साथ-साथ उनकी तरह बेमिसाल साहस और धैर्य वाले व्यक्ति की भूमिका को पर्दे पर जीवंत करने के लिए शारीरिक और उससे भी ज्यादा मानसिक तैयारी की जरूरत थी. मैंने उनके व्यक्तित्व और पराक्रम की कसौटी पर खरा उतरने की पूरी कोशिश की है. मैं बत्रा परिवार का शुक्रगुजार हूँ जिन्होंने मुझ पर भरोसा जताया. शेरशाह, एक फिल्म के तौर पर मेरे दिल के बहुत करीब है और कारगिल विजय दिवस समारोह इस फिल्म के ट्रेलर के लॉन्च के लिए सबसे उपयुक्त अवसर है. यहां भारतीय सेना के जवानों और उनके परिवारों के दिलेर सदस्यों के बीच आना मेरे लिए बड़े सम्मान की बात है.”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sidharth Malhotra (@sidmalhotra)

फिल्म का हिस्सा बनकर खुश हूं- कियारा आडवाणी

अपनी दिलकश और मनभावन उपस्थिति के लिए हमेशा तारीफ पाने वाली अदाकारा कियारा आडवाणी इस फिल्म में डिंपल चीमा के किरदार में नजर आएंगी, जो कैप्टन विक्रम बत्रा की जिंदगी का सबसे मजबूत सहारा रही हैं. फिल्म में अपनी भूमिका के बारे में कियारा ने कहा- ‘‘डिंपल चीमा जैसी मजबूत और प्रेरक महिला की भूमिका निभाना मेरे लिए बड़े सम्मान की बात है, क्योंकि इस किरदार से मुझे गुमनाम नायकों और सेना के जवानों की कामयाबी में पर्दे के पीछे से योगदान देने वाली महिलाओं के सफर को समझने का मौका मिला. हम युद्ध में अपना पराक्रम दिखाने वाले पुरुषों की वीरता का जश्न मनाते हैं, लेकिन अक्सर उनके परिवार की महिलाओं के बलिदान की ओर किसी का ध्यान नहीं जाता है. शेरशाह ने न केवल देश के वीर जवानों के पीछे इन मजबूत सहारों के योगदान को उजागर किया,बल्कि मुझे उनकी साहसिक पसंद को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करने का मौका भी दिया. कारगिल विजय दिवस का हिस्सा बनना मेरे लिए गर्व की बात है, साथ ही हम आगे बढ़कर संघर्ष करने वाले वीर जवानों की बहादुरी, तथा उन्हें और हमारे देश को बिना शर्त अपना समर्थन देने वाले उनके परिवार के सदस्यों के हमेशा आभारी हैं.”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani)

ये भी पढ़ें- राज कुंद्रा मामले पर कंगना रनौत का बयान, कहा- इसलिए फिल्म इंडस्ट्री को गटर कहती हूं

वीरों को सलाम करने का मेरा प्रयास है- निर्देशक विष्णु वर्धन

फिल्म ‘‘शेरशाह’’ का निर्देशन कर बौलीवुड में कदम रखने वाले दक्षिण भारत के मशहूर निर्देशक विष्णु वर्धन ने कहा- “बॉलीवुड में कदम रखने के लिए ‘शेरशाह’ से बेहतर शुरुआत नहीं हो सकती थी. शेरशाह सिर्फ अपनी खुशी के लिए किया गया काम नहीं है, बल्कि यह उन वीरों को सलाम करने का मेरा प्रयास है, जिन्होंने बार-बार हमारे देश की सेवा की है.इस फिल्म की शूटिंग के साथ-साथ असल जिंदगी में उनके पराक्रम और बहादुरी की कहानी को पर्दे पर जीवंत करना बेहद चुनौतीपूर्ण, लेकिन काफी रोमांचक था. मेरा उद्देश्यएक ऐसी फिल्म बनाना था, जो आज के युवाओं को कैप्टन बत्रा के साहस से परिचित कराए और उन्हें प्रेरणा दे सके.इस फिल्म के माध्यम से हम भारत को जीत दिलाने वाली उनकी अदम्य भावना, उनकी निडरता और उनके बलिदान को नमन करते हैं.’’

बौलीवुड हस्तियां शेरशाहके ट्रैलर की तारीफ में पढ़ रही हैं कसीदे

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी अभिनीत फिल्म शेरशाह का ट्रेलर कल रिलीज हुआ और इसे हर जगह से प्रशंसा मिल रही है. सिद्धार्थ मल्होत्रा ने, कैप्टन विक्रम बत्रा के पेशेवर और व्यक्तिगत दोनों जीवन के किरदार में दर्शकों को प्रभावित किया है. कई बॉलीवुड हस्तियों ने भी ट्रेलर को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए इसकी तारीफों के पुल बांधे हैं.

अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर पर लिखा- “एक रील हीरो एक असली हीरो को क्या श्रद्धांजलि दे सकता है. सिवाय इसके कि आपके बलिदान ने हमें जीवन के लिए प्रेरित किया, परम वीर चक्र पुरस्कार विजेता कैप्टन विक्रम बत्रा! मेरे जन्मदिन को आपके साथ साझा करने के लिए खुद को भाग्यशाली मानता हूं.‘‘

ट्रेलर की सराहना करते हुए वरुण धवन ने लिखा- ‘‘इतने खास दिन पर इतना प्रभावशाली ट्रेलर. आइए चलें, टीम, शेरशाह‘‘

आलिया भट्ट ने भी यही भावना साझा की और ट्विटर पर लिखा, “हे भगवान! कितना प्यारा ट्रेलर है. हमारे कारगिल युद्ध के नायक की प्रेरक कहानी को देखने के लिए अब और इंतजार नहीं कर सकती. शेरशाह की पूरी टीम को बधाई, इसे देखने के लिए और इंतजार नहीं कर सकती!”

करीना कपूर ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘‘शेरशाह ट्रेलर , बधाई टीम! हमारे कारगिल युद्ध के नायक, कैप्टन विक्रम बत्रा (पीवीसी) की सच्ची कहानी का अनुभव करने के लिए अब और इंतजार नहीं होता!‘‘

जान्हवी कपूर ने लिखा, ‘‘ऐसा साहस, बहादुरी और जुनून हमेशा प्रेरित करता है.शेरशाह की पूरी टीम को इस प्रेरक कहानी को स्क्रीन के माध्यम से हम तक लाने के लिए सभी को प्यार और शुभकामनाएं.मैं इसे देखने के लिए और इंतजार नहीं कर सकती.‘‘

इनके अलावा अनन्या पांडे, सारा अली खान और विकी कौशल ने भी अपने उत्साह को साझा करने और टीम को शुभकामनाएं भेजने के लिए अपने सोशल मीडिया का सहारा लिया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sidharth Malhotra (@sidmalhotra)

बता दें कि विष्णु वर्धन के निर्देशन में बनी फिल्म ‘‘शेरशाह’’ में सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी, शिव पंडित, राज अर्जुन, प्रणय पचैरी, हिमांशु अशोक मल्होत्रा, निकितिन धीर, अनिल चरणजीत, साहिल वैद्य, शताफ फिगर और पवन चोपड़ा जैसे शानदार सितारों ने भी अहम भूमिकाएं निभाई हैं.

ये फिल्म 12 अगस्त 2021 को स्वतंत्रता दिवस से तीन दिन पहले भारत के साथ-साथ दुनिया के 240 देशों में एक साथ स्ट्रीम होगी.

ये भी पढ़ें-Khatron Ke Khiladi 11 पर फूटा मधुरिमा तुली का गुस्सा, जानें वजह

एडिट बाय- निशा राय

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...