बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा शिल्पा शेट्टी क पति राज कुंद्रा को मुंबई पुलिस ने पोर्न फिल्म बनाने और एप पर अपलोड करने के मामले में गिरफ्तार कर लिया है. राज के गिरफ्तारी के बाद सभी लोग हैरान हैं, ऐसे में लगातार सोशल मीडिया पर शिल्पा शेट्टी और उनके पति को लोग ट्रोल कर रहे हैं.
जिसके बाद बॉलीवुड की जानी मानी अदाकारा कंगना रनौत ने इस पर अपना पक्ष रखते हुए बयान दिया है कि इसलिए वह फिल्म इंडस्ट्री को गटर कहती हैं. कंगना ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा है कि इसलिए मैं बॉलीवुड को गटर कहती हूं हर चमकती हुई चीज सोना नहीं होती है.
ये भी पढ़ें- Khatron Ke Khiladi 11 पर फूटा मधुरिमा तुली का गुस्सा, जानें वजह
आगे कंगना ने लिखा है कि मैं अपने नए प्रोडक्शन टीकु वेड्स शेरू के जरिए इस इंडस्ट्री के नंगेपन को उजागर करने जा रही हूं.
ये भी पढ़ें- 15 वर्षीय गायिका चांदनी वेगड़ का नया वीडियो अलबम ‘‘राधारानी लागे’’हुआ
वहीं राज कुंद्रा को 23 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. राज कुंद्रा को सोमवार के रात गिरफ्तार किया गया और इस मामले की जांच मुंबई पुलिस कमिश्नर हेमंत नागराले ने की थी,
जांच में राज कुंद्रा का मामला पूरी तरह से खुलकर सामने आ गया है, जिसमें पता चला है कि राज कुंद्रा इस मामले में अच्छे से शामिल थें, उनके साथ उनके सहयोगी उमेश कामंत भी साथ में थें, राज कुंद्रा का प्रोडक्शन हाउस भी घेेरे में आ गया है.
ये भी पढ़ें-अभिनेता रोहित परशुराम ने कहा ‘मैं खुद को एक्सीडेंटल अभिनेता मानता हूं”
अब देखना यह है कि पूरा मामला सामने आने के बाद से राज कुंद्रा और उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी इस पर अपनी सफाई में क्या कहेंगी.
हालांकि फैंस को राज कुंद्रा के असलियत से झटका भी लगा है कि कही न कही राज कुंद्रा कि इमेज इंडस्ट्री में काफी ज्यादा अच्छी थी.