भारत में विवाह को समाज का हमेशा ही एक जरुरी भाग माना गया है. लेकिन समय के साथ बहुत कुछ बदलने लगा है! आज के समय की बात की जाए तो लोग उम्र बढ़ने के बावजूद भी वर्तमान पीढ़ी के साथ आगे बढ़ने में विश्वास रखते हैं. ठीक किसी आम आदमी की तरह ही हमारे बॉलीवुड के हस्तियों को भी यही लगता है कि किसी गलत व्यक्ति के साथ शादी करने से बेहतर है सही जीवन साथी का इंतजार करना.

लगता है कि बॉलीवुड के कुछ दिग्गज हस्तियों को अब भी जीवन में अपने प्यार का इंतजार है. आज हम यहां कुछ पुरुष अभिनेता और बॉलीवुड की कुछ हस्तियों की बात कर रहे हैं जो अपने चालीसवें साल में चल रहे हैं या इससे भी ऊपर हैं और वे अभी भी अविवाहित होने का आनंद ले रहे हैं. हालांकि भविष्य में कुछ भी हो सकता है और हम सभी तो अच्छी खबर सुनने के लिए बेताब हैं. तो एक नजर है डालते हैं ऐसे पुरुष कलाकारों पर..

तुषार कपूर

तुषार कपूर बीते समय के बेहतरीन अभिनेता जीतेंद्र कपूर के बेटे हैं. तुषार का जन्म साल 1976 में हुआ था. फिल्म 'मुझे कुछ कहना है' से करियर की शुरुआत करने वाले तुषार को इस फिल्म के लिए साल 2002 में फिल्मफेयर अवार्ड फॉर बेस्ट मेल डेब्यू भी मिला. पर बावजूद इसके तुषार कपूर अपने कोई खास प्रशंसक नहीं बढ़ा सके थे. परदे पर एक रोमांटिक हीरो के रूप में अस्वीकार कर दिये जाने पर उन्होंने अपने कर्यर को कॉमेडी फिल्मों की ओर खुद को स्थानांतरित किया. उन्होंने ऐसा शायद इस विचार के साथ किया कि अब वे दर्शकों को अपना व्यंग्य पक्ष दिखाऐंगे. लेकिन उनका यह प्लान भी अच्छी तरह से फ्लाप हुआ.

इन सब के बीच राधिका आप्टे और अमृता राव के साथ तुषार के लिंक-अप्स की अफवाहें भी उड़ी. हालांकि अब ऐसा कुछ लगता नहीं है. अब लगता है कि तुषार कपूर ने पूरी तरह से अपने आप को स्थिर कर लिया है. अब तो वे अपने सरोगेट बेटे लक्ष्य के पिता भी हैं.

रणदीप हुड्डा

रणदीप हुड्डा आज के एक लोकप्रिय अभिनेता हैं. रणदीप हुड्डा साल 1976 में पैदा हुए थे. वे बॉलीवुड में आने से पहले भी कॉफी लोकप्रिय थे और उनकी उपस्थिति को बॉलीवुड में महसूस किया जा चुका था और ऐसा उनके सुष्मिता सेन के साथ कथित संबंधों की वजह से था. लेकिन बाद में दोनों ही कलाकारों ने अज्ञात कारणों से अलग होने का फैसला ले लिया. ये उनका प्यार में एक बुरा अनुभव हो सकता है. सूत्रों के मुताबिक रणदीप, अभिनेत्री नीतू चंद्रा से शादी करने वाले थे, जिन्हें वे तीन साल से डेट कर रहे थे. लेकिन बाद में दोनों ने ही इस रिश्ते को बिना किसी स्पष्टीकरण के बीच में ही छोड़ दिया.

अक्षय खन्ना

वैरागी प्रकृति के अक्षय का जन्म 1975 में हुआ था. हाल ही में 41 वर्षीय अक्षय ने 2016 की फिल्म 'डिसूम' के साथ अपने अभिनय करियर को पुनर्जीवित किया है. एक दशक से अपने अभिनय करियर से दूर और शायद अपने निजी जीवन में व्यस्त अक्षय ने हमेशा अपने जीवन में एक मर्यादा को बनाए रखा. मीडिया को भी हमेशा इस सेलिब्रिटी को समझने में मुश्किल होती है. आज भी उनकी शादी की कोई योजना नहीं है और वे अपनी दुनिया में खुश हैं.

राहुल खन्ना

सन 1972 में जन्म लेने वाले राहुल खन्ना भी विनोद खन्ना और अक्षय खन्ना वाले सभ्य अभिनेताओं के परिवार से आते हैं. बॉलीवुड में कुछ खास तो नहीं पर राहुल ने अपने लिए चमकदार या तेजतर्रार प्रसिद्धि हासिल की है. अक्षय खन्ना के विपरीत वे परदे पर बहुत कम दिखाई दिये हैं. लेकिन अगर करियर की बात की जाए तो एक अभिनेता के लिए उसके प्रशंसक ही मायने रखते हैं और वो भी  विशेष रूप से महिला प्रशंसकों के बीच. लेकिन अगर वास्तविक जीवन की बात करें तो 44  साल के राहुल बिल्कुल अपने भाई के समान हैं और वे भी अब तक सिंगल हैं.

करण जौहर

कहते हैं कि हिन्दी सिनेमा के निर्माण कार्यों में सुधार के लिए करण जौहर को भेजा गया है. फिल्म 'कुछ कुछ होता है' के साथ निर्माता करण जौहर हिन्दी सिनेमा के निर्माण जगत में आऐ. करण के जीवन में कामों की सूची में बहुत सी बातें शामिल हैं इसीलिए शायद ही वे उनके रोमांटिक जीवन के बारे में कुछ सोच पाते होंगे. बहु प्रतिभाशाली व्यक्तित्व के करण के शुरुआती 40 साल भी में सिंगल ही बीत रहे हैं और अब तो  संभावना भी कम है कि वो अपने लिए कोई 'मिस राइट' खोज भी पाऐंगे.

साजिद खान

'हमशकल्स' और 'हिम्मतवाला'  जैसी असफल फिल्मों के निर्माता साजिद 47 साल के हो चुके हैं. उनके मामले में ये बहुत आश्चर्य की बात है कि अपनी फिल्मों की अभिनेत्रियों के साथ, ऑफ स्क्रीन मिंगल होने की प्रथा को  साजिद ने ही शुरु किया है. हालांकि वे इसमें से भई सफलता नहीं पा सके. वे सिंगल है, यह हमें लगता है कि अपनी अगली फिल्म की अभिनेत्री मिल जाने के बाद भी वे ऐसे ही रहेंगे.

राहुल बोस

50 साल के हो चुके राहुल, ये बात स्वीकार करते हैं कि शादी बर्बादी है. उन्होंने अब तक शादी नहीं की. खैर हमें लगता है कि वे अपने ही कुछ फिल्मों जैसे 'प्यार के साइड इफेक्ट्स' और 'कुछ लव जैसा'  से प्रभावित हो गये हैं.

सलमान खान

अपने जीवन के 50 साल पूरे कर चुके अभिनेता सलमान खान, बॉलीवुड के सबसे योग्य बेचलर कहे जाते हैं. करियर की शुरुआत से ही सलमान के काफी महिला प्रशंसक हैं और जब सलमान ने वो कमीज वाला सीन स्क्रीन पर दर्शकों के सामने किया तब उनकी प्रशंसाओं का तांता अन्य स्तर पर पहुंच गया. हालांकि, रील लाइफ के बाहर सलमान की कोई ऐसी खास महिला प्रशंसक नहीं है, जिसे वे अपना जीवन साथी बना सकें. संगीता बिजलानी, ऐश्वर्या राय और कैटरीना कैफ जैसी अभिनेत्रियों के साथ कुछ कमय तक उनके संबंधों की चर्चा थी, पर बाद में सलमान अकेले ही रह गए.

मनीष मल्होत्रा

भारतीय सिनेमा के अधिकतम अभिनेताओं और कलाकारों के लिए ग्लैमर की दुनिया में रीढ़ की हड्डी हैं 52 वर्षीय मनीष मल्होत्रा. मनीष की असाधारण प्रतिभा के साथ वे फैशन उद्योग के जीवन में सांस देने के काम कर रहे हैं. वे अपने साथ काम करने वाले लोगों की टीम को अपना परिवार ही समझते हैं. इस दुनिया को ही उन्होंने अपनी दुनिया मान लिया है. उन्होंने अब तक शादी नहीं की है.

संजय लीला भंसाली

आज के समय के एक बहुत ही काबिल फिल्मकार संजय लीला भंसाली भी, दूसरे फिल्मनिर्माता करण जौहर की तरह जीवन जी रहे हैं. अपने जीवन के 55 साल पूरे कर चुके संजय, जीवन में सफलता और अपने काम की पूर्णता के उच्च शिखर को पा चुके हैं और उन्हें भी जीवन में एक साथी की आवश्यकता, अनावश्यक ही महसूस होती है. तो जाहिर है कि वे अब तक सिंगल हैं और अपने जीवन की प्रेम कहानी में जरा भी रुचि नहीं लेते हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...