नागिन फेम एक्टर पर्ल वी पुरी इन दिनों जेल के सलाखों के पीछे हैं. अपनी सजा काट रहे हैं. ऐसे में आए दिन कुछ न कुछ नया सुनने को मिल रहा है. पर्ल वी पुरी को 14 दिनों तक न्यायिक हिरासत में रहना होगा.
बीते कई दिनों से टीवी सितारे पर्ल वी पुरी को लेकर सपोर्ट कर रहे हैं. वहीं मुंबई पुलिस ने दावा किया है कि पर्ल वी पुरी को लेकर इनके पास पुख्ता सबूत है. पुलिस के स्टेटमेंट के बाद पीड़िता की मां ने पर्ल वी पुरी को निर्दोष बताया है जिसके बाद से पीड़िता के पापा का बयान आया है .
ये भी पढ़ें- Sasural Simar Ka 2 : मिस इंडिया का ताज नहीं जीत पाएंगी रीमा, आरव से हो
View this post on Instagram
जिसके बाद से पीड़िता के पापा ने अपना स्टेटमेंट जारी किया है. उसमें उन्होंने बताया है कि पर्ल वी पुरी को गुनेहगार बताते हुए कहा है कि . पिछले 5 महीने से पीड़िता अपने मां के कस्टडी में थी . इस दौरान पीड़िता से उनकी कोई बातचीत नहीं थी.
ये भी पढ़ें- फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एंम्पलायज के वर्करों के लिए टीकाकरण का पहला चरण शुरू
स्टेटमेंट में बताया गया है कि जिस दिन पीड़िता के स्कूल में फीस जमा करने गए थे उसी दिन उन्होंने बताया था कि उसे डर लग रहा है. वह मां के साथ नहीं जाना चाहती थी. इसलिए उसके पिता उसे घर लेकर आएं. घर आने के बाद बच्ची ने अपने पिता को पूरा हादसा बताया.
ये भी पढ़ें- बिग बॉस 15 : सलमान खान के रियलिटी शो में नजर आएंगी ट्रांसजेंडर पूजा शर्मा
पिता ने पुलिस को बुलाकर मेडिकल जांच करवाई. जिसके बाद यह कंफर्म हुआ की बच्ची जो बात बता रही है वो सच है. बच्ची ने बताया रघबीर ने उसके साथ छेड़छाड़ कि है. रघबीर पर्ल वी पुरी के किरदार का नाम है. जब पर्ल वी पुरी का चेहरा सामने आया तो बच्ची ने तुरंत हां कर दिया. जिसके बाद बच्ची को मजिस्ट्रेट से मिलवाया गया.
अब देखना यह है कि इस मामले में पुलिस आगे क्या करवाई करती है.