पंजाबी गायक गुरदास मान का गाना ‘पंजाब’ धूम मचा रहा है. यूं तो इस गाने में बालक भगत सिंह को आज के पंजाब के हालात दिखाए जा रहे हैं, मगर हकीकत में पूरे देश की हालत ऐसी ही है.

लॉन्च होने के कुछ ही घंटों बाद यूट्यूब पर लाखों लोगों द्वारा देखा जा चुका यह गाना इसलिए भी हिट हुआ है, क्योंकि इसमें बहुत सारी बातों की तरफ इशारा किया गया है.

जिन लोगों को पंजाबी नहीं आती, अगर वे नहीं समझ पाए कि इस गाने में क्या संदेश है, तो यह लेख उनकी मदद करेगा. बाकी लोग भी देख सकते हैं कि इस गाने में किन 20 बातों की तरफ इशारा किया गया है. शायद आपका ध्यान इस तरफ न गया हो.

1. फुकरापंथी. बाइक का क्रेज और हेलमेट तक न लगाना.

 2. सेलफोन अडिक्शन. ग्रुप में बैठे होकर भी फोन में डूबे है सब.

3. जंक फूड

4. शो ऑफ में हथियारों का शौक (हाल में पंजाब में डांसर को गोली मारने वाली घटना)

5. लड़कियों से छेड़खानी करते युवक

6. मारपीट और गुंडागर्दी

7. इंजेक्शन (स्डेरॉयड) से बॉडी बिल्डिंग.

8. सिरफिरे शख्स का लड़कियों पर ऐसिड अटैक

9. बैड पैरंटिंग. बच्चों के सामने शराब पीना.

10. युवाओं, खासकर महिलाओं में भी स्मोकिंग और ड्रिंकिंग का चलन, जिससे गर्भ में पल रहे शिशु पर बुरा अशर होता है. इसमें बच्चे को दवाओं पर निर्भर दिखाया गया है.

11. खेतों में पेस्टीसाइड और खाद का प्रयोग जो सीधा खाने में असर डालता है. खेतों से सीधे पेस्टीसाइड कैसे खाने की थाली मे पहुंचते हैं, खूबसूरती से दिखाया है.

12. दूध बढ़ाने के लिए गायों-भैंसों को इंजेक्शन लगाए जाते हैं

13. प्रदूषण इतना है कि प्राकृतिक कुओं का पानी भी पाने लायक नहीं रहा

14. चिट्टा यानी स्मैक, हेराइन आदि की गिरफ्त में पंजाबी युवा

 15. खेल और खिलाड़ी भी अब नहीं रहे. बुजुर्ग आज के युवाओं से ज्यादा ताकतवर हैं.

16. युवक नशे की गिरफ्त में बेकार हो गए हैं, जिम्मेदारियां बेटियां निभा रही हैं.

17. लोगों मे बढ़ती संवेदनहीनता, पार्टीबाजी और प्रदर्शन के बीच रोगी वाहनों को भी रास्ता नहीं दिया.

18. धर्म में सिखाई अच्छी बातों का मान-सम्मान करना भूल गए हैं लोग.

 19. शहीदों तक को भुला दिया गया है. साथ ही गंदगी फैलाने की आदत लोगों की.

20. बच्चों में स्मार्टफोन वगैरह का अडिक्शन, जो पैरंट्स ही लगाते हैं. बच्चे तंग न करें तो फोन पकड़ा देते हैं.

इतना सार्थक और गंभीर संदेश वाला गाना शायद ही पहले बना हो. जहां आज के पंजाबी स्टार नशा करने और फुकरापंथी को अपनी शान दिखाने वाले गाने निकालते हैं, उनके बीच मान साहब का यह गाना वाकई एक मिसाल है. 

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...