कोरोना महामारी के समय कई फिल्मी हस्तियां अलग मंच से कोरोना पीड़ितेा की मदद करने में जुटी हुई हैं.इस कार्य में मशहूर बाॅलीवुड गायक अरिजीत सिंह भी पीछे नही है.अरिजीत सिंह ग्रामीण भारत में केाविड से राहत दिलाने के लिए आवश्यक धन इकट्ठा करने के लिए अपनी पहल ‘सोशल फार फूड’’और ‘गिवइंडिया’ के माध्यम से फेसबुक के साथ हाथ मिलाया है.

ऐसा पहली बार हुआ है,जब अरिजीत सिंह एक लाइव फंडरेजर की मेजबानी कर रहे हैं. ‘ग्रामीण भारत को सांस लेने और सुरक्षित रहने में मदद करना‘के अभियान के तहत अरिजीत सिंह छोटे शहरों और गांवों में महामारी से प्रभावित लोगों को ऑक्सीजन उपकरण, बिस्तर, दवाएं, भोजन और वित्तीय सहायता जैसी आवश्यक आपूर्ति प्रदान करना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें- Bollywood में एकबार फिर उठी MeToo की गूंज, Jackky Bhagnani

‘‘कोविड-19’’की दूसरी लहर ने पहले ही आवश्यक चिकित्सा उपकरणों की मांग को बढ़ाते हुए शहरों में स्वास्थ्य सेवा के बुनियादी ढांचे को पंगु बना दिया है.तो वहीं देश के छोटे शहरों और गाँवों में वायरस के फैलने के साथ ही समस्या बढ़ गई है.अपनी पहल के माध्यम से अरिजीत सिंह ऐसे क्षेत्रों में चिकित्सा उपकरण और स्वास्थ्य सेवा प्रदान कर लोगों की मदद करना चाहते हैं.मसलन-उनका अपना गृह नगर मुर्शिदाबाद, पश्चिमबंगाल.

ये भी पढ़ें- वायरल हुआ ‘Anupama’ रुपाली गांगुली का ऑडिशन वीडियो, की थी

इस पहल का समर्थन करने के लिए दान देने को इच्छुक लोग ‘ गिव इंडिया अनुदान संचय’’के पृष्ठ पर जा सकते हैंऔरइस कार्य में योगदान कर सकते हैं. अभियान के एक हिस्से के रूप में, अरिजीत रविवार, 6 जूनको अपने गांव मुर्शिदाबाद से फेसबुक के माध्यम से एक लाइव स्ट्रीम भीकरेंगे,

जिसका विवरण वह अपने फेसबुक पेज पर घोषित करेंगे. प्रशंसक लाइव कॉन्सर्ट का आनंद ले सकते हैं, और गिव इंडिया पर उनके अनुदान संचय में योगदान कर सकते हैं. धन एकत्रित करने के इस अभियान पर टिप्पणी करते हुए अरिजीत सिंह कहते हैं-‘

ये भी पढ़ें- Shakti Astitva Ke Ehsaas Ki ने पूरे किए 5 साल, सेट पर ऐसे मनाया गया

‘मैं पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के एक छोटे से शहर में पला-बढ़ा हूं.ऐसे में मेरा पहला कर्तव्य बनता है कि मैं अपने उस छोटे शहर के लोगों की मुसीबत के वक्त साथ दॅूं,जिस शहर ने मुझे परवरिश दी.मुझे यह दुदख होता है कि ‘कोविड 19’ की वजह से किस तरह ग्रामीण भारत के लोग प्रभावित हो रहे हैं.इतना ही नहीं इन क्षेत्रों में आवश्यक बुनियादी ढांचे की कमी देखकर भी मुझे दुःख होता है.

और इन क्षेत्रों में चीजों में सुधार करना करोड़ों लोगों की आजीविका के लिए महत्वपूर्ण है.”
फेसबुक इंडिया के निदेशक और पार्टनरशिप के प्रमुख मनीष चोपड़ा ने कहा, ‘‘फेसबुक की सोशल फॉर गुड पहल जागरूकता और फंडिंग बढ़ाने के लिए सार्वजनिक हस्तियों और रचनाकारों को एक साथ लाकर बड़े सामुदायिक कारणों का समर्थन करने पर केंद्रित है.हम इसका रण से अरिजीत सिंह और गिवइंडिया के साथ साझेदारी करके खुश हैं और लोगों को इस समय संगीत के माध्यम से हमारे मंच पर एक साथ आने और जरूरतमंद लोगों के लिए धन जुटाने में मदद करने में सक्षम बनाते हैं.’’

गिव इंडिया के सीईओ और संस्थापक 2.0 अतुल सती जाने कहा, “जहां एक घातक चरम के बाद शहरों में कोविड 19 मामलों की घटती संख्या इन अंधकारमय समय मेंआशा की किरणहै,मगर ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण का प्रसार बहुत चिंता जनक है.इन क्षेत्रों में अपर्याप्त स्वास्थ्य सुविधाएं और बुनियादी जरूरतों तक सीमित पहुंच है. जीवन रक्षक चिकित्सा आपूर्ति के साथ हमारी ग्रामीण आबादी का समर्थन करना, स्वास्थ्य सेवा के बुनियादी ढांचे को वहां रखना जहां कोई नहीं है, और पोषण और वित्तीय सहायता में मदद करना महत्वपूर्ण है. ग्रामीण भारत में महामारी के नकारात्मक प्रभावको कम करने के अभियान के माध्यम से समर्थन के लिए गिव इंडिया अरिजीत का आभारी है.”

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...