बॉलीवुड के गलियारे से एक और दुखद खबर आई है. जिसे जानकर आप एकबार फिर उदास हो जाएंगे. बॉलीवुड के जाने माने निर्देशक राजकुमार कोहली के बेटे राजनीश कोहली का निधन हो गया है, राजनीश कोहली के भाई अरमान कोहली है.

बता दें कि अरमान कोहली बिग बॉस के साथ-साथ कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं. इसके साथ ही वह अपनी गर्लफ्रेंड के साथ विवाद को लेकर खासा चर्चा में बने हुए थे. राजनीश कोहली काफी ज्यादा चर्चा में नहीं रहते थें. लेकिन उनके जाने का गम उनक भाई अरमान कोहली को बेहद ज्यादा वह उन्होंने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी है कि उनके भाई अब इस दुनिया में नही रहें.

ये भी पढ़ें- 2021 में धमाका करेंगें अभिनेता अभिमन्यु दसानी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Armaan Kohli (@armaankohliofficial)

राजनीश कोहली काफी लंबे समय से बीमार रह रहे थे, वह कुछ वक्त से व्हील चेयर पर भी थे. लगातार उनका इलाज चल रहा था लेकिन इसके बावजूद भी वह ठीक नहीं हो सके और इस दुनिया को अलविदा कह दिया. राजनीश कोहली के जाने का गम अरमान कोहली के साथ- साथ उनके करीबी रिश्तेदारों को भी है. जिन्होंने उनके साथ वक्त बिताया था.

ये भी पढ़ें- Indian Idol 12: पवनदीप को कोरेंटाइन देखकर उदास हुई अरुणिता कांजीलाल

बता दें कि फिल्म प्रेम रत्न धन पायो में अरमान कोहली के किरदार को फैंस ने खूब पसंद किया था. सभी ने राजनीश कोहली को श्रद्धाजली दी है. उनका पूरा परिवार अभी भी शोक में डूबा हुआ है.

ये भी पढ़ें- आखिर किससे डरते हैं अक्षय कुमार, Kangna Ranaut ने किया बड़ा खुलासा

हमेश लाइमलाइट से दूर रहने वाले रजनीश कोहली आज इस दुनिया को अलविदा कह कर हमेशा के लिए जा चुके हैं. यह सदमा उनके परिवार वालों के लिए काफी ज्यादा गहरा है. इसलिए उन्हें इससे उभरने में थोड़ा वक्त लगेगा.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...