मराठी फिल्म समीक्षाः

रेटिंगः डेढ़ स्टार

निर्माताः पुष्करजोग,आनंदपंडित व मोहननाडर
निर्देषकः प्रियंकातंवर
कलाकारः पुष्करजोग,अमृता खानविलकर,सुआनली योंग,अर्चना मालुता पुरिया,वंदना गुप्ते,सोनाली खरे,संजय यादव व अन्य.
अवधिः एक घंटा 39 मिनट
ओटीटीप्लेटफार्म: अमैजान प्राइम वीडियो
भाषा : मराठी,लेकिन अंग्रेजी सबटाइटल के साथ
फिल्म‘‘वेल डन बेबी‘‘ आधुनिक युग में विदेश में रह रहे एक युवा आधुनिक भारतीय दंपति की यात्रा है,जो अपनी शादी के रिश्ते को सफल बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. हालात तलाक तक पहुॅच चुकी है.पति पत्नी एक साथ कौं सलिंग भी ले रहे हैं.मगर नियति वश पत्नी के गर्भवती होते ही सब कुछ बदल जाता है. फिर अपने आप में अनुभवों, संघर्षों और चुनौतियों की एक नई यात्रा शुरू होती है. फिर दोनो सही मायनो में रिश्ते की अहमियत को समझने के साथ पैरेटिंग की भी ट्रेनिंग लेकर सफल जीवन जीने की दिशा में अग्रसर होते हैं.दोनों की समझ में आता है कि वैवाहिक रिश्ते की मधुरता तभी तक कायम रहती है,जब तक पति पत्नी एक दूसरे की अच्छाई को देखते हुए एक दूसरे को समझने का प्रयास करते हैं.इतना ही नही फिल्म इस बात पर भी सवाल उठाती है कि बिना योजना के गर्भधारण करना क्या समस्याएं पैदा करता है?

कहानीः
फिल्म‘‘वेल डन बेबी’’की कहानी लंदन में रह रहे मराठी भाषी युवा दंपति आदित्य (पुष्कर जोग )और मीरा(अमृता खानविलकर)के  इर्दगिर्द  घूमती है.आदित्य मनोवैज्ञानिक डाक्टर है,जब कि मीरा विज्ञान में पीएचडी कर रही हैं.इनके साथ मीरा की माॅं निर्मला(वंदना गुप्ते )भी रहती हैं,जो कि आदित्य व मीरा के साथ गोंद की तरह चिपके रहते हुए इन की जिंदगी में दखल देती रहती हैं.इस वजह से भी आदित्य व मीरा के रिश्तों में कड़ुवाहट आती है.दोनो अपने रिष्ते को बचाने के लिए कौंसलर(संजय यादव) के पास जाते हैं,वहां भी निर्मला साथ मे रहती है.जबकि आदित्य व मीरा के बीच प्यार खत्म नही हुआ है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...