अगर आप अच्छे कैमरे वाला स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आप ड्यूल-बैक कैमरा सेटअप वाला स्मार्टफोन खरीद सकते हैं. इस वक्त मार्केट में बहुत सारे स्मार्टफोन्स उपलब्ध हैं, जिनमें बैकसाइड पर ड्यूल-कैमरा सेटअप है यानी दो कैमरे लगे हैं. जानें कुछ अच्छे ड्यूल-कैमरा स्मार्टफोन्स और उनके खासियत के बारे में.

Apple iPhone 7 Plus

iPhone 7 Plus में 12 मेगापिक्सल के 2 बैक कैमरे हैं. पहले कैमरे में 28mm का वाइड ऐंगल लेंस है और दूसरे में 56mm का टेलिफोटो लेंस. पहले वाले का अपर्चर f/1.8 है और दूसरे का f/2.8 है. इसमें OIS, इमेज सिग्नल प्रोसेसर और क्वॉड LED ट्रू टोन फ्लैश है. दोनों कैमरों को साथ इस्तेमाल करके iPhone 7 Plus पर 2x ऑप्टिकल जूम करके शानदार तस्वीरें ली जा सकती हैं.

Asus ZenFone 3 Zoom

CES 2017 में आसुस ने जेनफोन 3 जूम को शोकेस किया, जिसमें 12 मेगापिक्सल के ड्यूल बैक कैमरे हैं. इसमें 2.3x ऑप्टिकल जूम है और 12x टोटल जूम है.

दोनों कैमरों में Sony IMX 362 12 MP सेंसर लगे हैं. कंपनी का दावा है कि कम रोशनी में भी यह स्मार्टफोन अच्छी तस्वीरें खींचता है. फ्रंट कैमरा 13 मेगापिक्सल है, जिसमें वाइड ऐंगल लेंस लगा है. यह स्मार्टफोन फरवरी 2017 से उपलब्ध होगा.

Huawei Honor 6X

वावे ने CES 2017 में Honor 6X से पर्दा उठाया था. इसके तुरंत बाद यह चीन में लॉन्च हुआ और अब भारत में लॉन्च होने जा रहा है. इस स्मार्टफोन में लगा ड्यूल कैमरा सेटअप PDAF सपॉर्ट करता है. इसमें 6P लेंस भी लगा है. इसका एक सेंसर 12 मेगापिक्सल है और दूसरा 2 मेगापिक्सल. सेल्फी लेने और विडियो कॉल करने के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल कैमरा है. यह भारत में 24 जनवरी के उपलब्ध होगा और सिर्फ ऐमजॉन से खरीदा जा सकेगा.

LG G5

LG LG5 के बैक कैमरा मॉड्यूल में एक 16 मेगापिक्सल और दूसरा 8 मेगापिक्सल कैमरा है. 15 मेगापिक्सल कैमरे का अपर्चर f/1.8 है. इसमें PDAF और OIS है. 8 मेगापिक्सल वाले कैमरे का अपर्चर f/2.4 है और इसमें 135 डिग्री वाइड ऐंगल लेंस लगा है. एक टैप करके दोनों में से किसी पर स्विच किया जा सकता है. इसका सेल्फी कैमरा 8 मेगापिक्सल है.

Huawei P9

इस फोन में 12 मेगापिक्सल के 2 प्राइरी कैमरे लगे हैं और फ्रंट में एक 8 मेगापिक्सल कैमरा है. दो बैक कैमरों में से एक ब्लैक ऐंड वाइट तस्वीरें लेता है. इस कैमरा सेटअप को कंपनी Leica (पॉप्युलर कैमरा ब्रैंड) के साथ मिलकर डिवेलप किया है.

LG X Cam

LG X Cam में ड्यूल कैमरा सेटअप है. इसमें एक 13 मेगापिक्सल और दूसरा 5 मेगापिक्सल कैमरा है. इसका फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल है.

Honor 8

ऑनर 8 में 12 मेगापिक्सल के दो बैक कैमरे हैं. वावे P9 की ही तरह इनमें से एक रंगीन और दूसरा ब्लैक ऐंड वाइट फोटो खींचता है. दोनों कैमरों का अपर्चर f/2.2 है और ऑटोफोकस सपॉर्ट करते हैं.

Huawei Mate 9

वावे मेट 9 में भी दो लेंस हैं. एक कलर कैप्चर करता है और दूसरा मोनोक्रोम तस्वीरें खींचता है. पहला वाला 12 मेगापिक्सल है और दूसरा 20 मेगापिक्सल. इनमें OIS, हाइब्रिड जूम, ड्यूल-टोन ड्यूल LED फ्लैश और 4-in-1 हाइब्रिड ऑटोफोकस सिस्टम है.

LG V20

एलजी के पास एक ड्यूल कैमरा सेटअप वाला फोन है, जो महंगा है. कंपनी के इस स्मार्टफोन में एक 16 मेगापिक्सल का कैमरा और दूसरा 8 मेगापिक्सल है. दूसरे कैमरे में 135 डिग्री वाइड ऐंगल लेंस है और इससे लैंडस्केप मोड पर खींचे गए फोटो अच्छे आते हैं. इसका फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल है.

Lenovo Phab 2 Plus

लेनोवो फैब 2 प्लस में 13 मेगापिक्सल के 2 बैक कैमरे और एक 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा है. प्राइमरी कैमरों में ड्यूल LED फ्लैश, PDAF, लेजर ऑटोफोकस और f/2.0 अपर्चर है.

Coolpad Cool 1

कूलपैड कूल 1 भारत में उपलब्ध सबसे सस्ता ड्यूल कैमरा सेटअप वाला स्मार्टफोन है. इसमें 13 मेगापिक्सल के 2 बैक कैमरे हैं, जिनका अपर्चर f/2.0 है. साथ में LED फ्लैश भी है. इनमें से एक कैमरा रंग कैप्चर करता है और दूसरा ब्राइटनेस, डीटेल्स और डेप्थ. इसके अलावा 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...