बिग बॉस 14 में इस बार सुपर स्टार और रियलिटी शो के होस्ट सलमान खान का वीकेंड का वार काफी ज्यादा हंगामेदार रहा. इस दौरान रुबीना दिलाइक और अभिनव शुक्ला सुपर स्टार सलमान खान के निशाने पर रहे. सलमान खान ने दोनों को खूब सुनाया .

उधर राखी सावंत और अभिनव शुक्ला का पंगा खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. अभिनव शुक्ला जहां राखी सावंत को सारे झमेले का जड़ मानते हैं तो वहीं राखी सावंत रुबीना दिलाइक को लड़ाई की वजह मानती हैं.

ये भी पढ़ें- बिग बॉस 14: घर में एंट्री लेते ही रुबीना की बहन ने साधा राखी सावंत पर निशाना

इन दोनों के बीच के मतभेद को खत्म करने की कोशिश कई बार सलमान खान कर चुके हैं. मगर इनकी लड़ाई अभी तक जारी है. खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. इसी बीच अभिनव शुक्ला की दोस्त ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में एक बात कही है कि गेम बेतरीन हैं साथ ही उन्होंने बताया है कि राखी सावंत के साथ रहना फायदेमंद बताया है.

आगे उन्होंने कहा कि राखी सावंत किसी भी शो में एंटरटेनर की तरह हिस्सा लेती हैं. उन्हें लोग इसलिए भी बुलाते हैं ताकी उनके शो कि टीआरपी बढ़ जाए. वो जो कुछ भी अभिनव शुक्ला के साथ कर रही हैं वह उनके लिए ही अच्छा है. उन्होंने कहा कि राखी सावंत जो भी कर रही हैं वह अच्छा कर रही हैं. अभिनव शुक्ला और रुबीना दिलाइक के साथ भी उनकी दोस्ती सही हो जाएगी.

ये भी पढ़ें- उत्तराखंड त्रासदी से घबराए बॉलीवुड स्टार, ट्विटर पर कही ये बड़ी बात

बता दें कि शालिनी कपूर और अभिनव शुक्ला ने रियलिटी शो ‘गीत हुई सबसे पराई’ में साथ काम किया था. शालिनी ने बताया कि अभिनव काफी ज्यादा इंट्रोवर्ट है लेकिन उम्मीद है कि यहां से काफी ज्यादा बदलकर आएंगे.

ये भी पढ़ें- श्वेता तिवारी के नए लुक्स को देख करण वीर बोहरा ने किया ये कमेंट

बस फिनाले होने में कुछ ही वक्त बचें हैं देखते हैं आखिर कौन बनेगा इस साल फाइनल विजेता किसकी हाथ में जाएंगी बिग बॉस की ट्रॉफी. उस दिन का इंतजार सभी फैंस को है.

 

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...