सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 14 का फिनाले दो हफ्ते बाद होने वाला है. इससे पहले घर के अंदर कनेक्शन वीक शुरू होने वाला है. जिसकी कुछ झलक प्रोमो में दिखाई जा चुकी है. आज रात घर में ये कनेक्शन धमाकेदार एंट्री मारने वाले हैं.
अगर बीत की जाए रुबीना दिलाइक की कनेक्शन वीक की तो उनकी बहन ज्योतिका दिलाइक हिस्सा लेने के लिए आई. बिग बॉस 14 में रुबीना अपनी बहन ज्योतिका को देखकर खुशी से उछल पड़ी . वहीं ज्योतिका दिलाइक ने घर में एंट्री लेते ही सबसे पहले राखी सावंत की क्लास लगा दी.
ये भी पढ़ें- श्वेता तिवारी के नए लुक्स को देख करण वीर बोहरा ने किया ये कमेंट
View this post on Instagram
बता दें आउट हुए प्रोमो में दिखाया गया है कि ज्योतिका दिलाइक घर के लिविंग एरिया में बैठी हुई हैं और वह वहां राखी सावंत को साफ -साफ कह रही है कि आप अपने हद में रहें. क्योंकि ऐसी हरकत करते हुए आप बहुत ज्यादा निगेटिव नजर आती है. राखी सावंत भी ज्योतिका की बातों को बहुत ज्यादा ध्यान से सुन रही हैं.
ये भी पढ़ें- बिग बॉस 14: रुबीना दिलाइक के सपोर्ट में आईं काम्या पंजाबी, राखी को कहा हद में रहे
ज्योतिका दिलाइक काफी सुलझी हुई इंसान हैं उनके रहने से रुबीना दिलाइक का गेम और भी ज्यादा स्ट्रॉग होगा. ज्योतिका इससे पहले भी फैमली टॉस्क के लिए शो में आ चुकी हैं. और इस दौरान भी उन्होंने रुबीना दिलाइक को लेकर गेम में सुझाव दिए थें. कहा था कि वह जैसी हैं वैसे ही रहे तो बेहतर है.