लेखिका- प्रेक्षा सक्सेना

मैडम चीफ़ मिनिस्टर एक बॉलीवुड पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन सुभाष कपूर कर रहे है. इस फिल्म के मुख्य किरदार में ऋचा चड्ढा नज़र आएँगी.

ऋचा चड्ढा के आलावा अक्षय ओबरॉय, मानव कौल और सौरभ शुक्ल भी मुख्य किरदारों में दिखेंगे. फिल्म निर्माण टी सीरीज़ और कांगरा फिल्म्स ने मिलकर किया है .फिल्म का पहला पोस्टर 4 जनवरी 2021 को रिलीज़ किया गया और रिलीज़ होते ही इस फ़िल्म के प्रति एक माहौल बन गया .वैसे तो ट्रेलर की शुरूवात ही ही इस डिस्क्लेमर से होती है कि फ़िल्म काल्पनिक है पर ट्रेलर देखते ही समझ आ जाता है कि कहीं न कहीं इस फ़िल्म का प्रमुख किरदार जिसे ऋचा चड्ढा ने अभिनीत किया है उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री रह चुकी मायावती से प्रेरित है.वैसे भी फ़िल्म का निर्देशन सुभाष कपूर ने किया है जो कि पहले राजनैतिक पत्रकार रह चुके हैं इसके बाद वो निर्देशन में उतरे हैं और उनकी जॉली एल एल बी और जॉली एल एल बी 2 हमारी न्यायिक व्यवस्था पर करारा और सफल व्यंग थी ऐसे में इस फ़िल्म से उम्मीदें बढ़ जाती हैं.

ये भी पढ़ें- फिल्म ‘मास्साब ‘ 29 जनवरी को होगी रिलीज

ये फिल्म  कल यानी 22 जनवरी 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. फ़िल्म की कहानी में ऋचा चड्ढा ने एक राजनेत्री का किरदार निभाया है जो सारी विषमताओं के बावजूद भारत के जनसंख्या बहुल राज्य उत्तरप्रदेश में राजनैतिक सफलता के नए आयाम गढ़ती है.ट्रेलर शुरू होने के कुछ ही सेकण्ड्स में हम ऋचा चड्ढा को एक दृढ़ संकल्पी नेत्री और समाज सुधारक  के रूप में डॉ बी आर अम्बेडकर की प्रतिमा के सामने खड़ा देखते हैं जिन्होंने दलितों के प्रति क्रूरता के विरुद्ध आंदोलन चलाया था.जहाँ वो समाज में गहराई तक पैठे हुए जातिवाद की बेड़ियाँ काटने का प्रण लेती नज़र आती हैं.जैसे  जैसे ट्रेलर आगे बढ़ता है हम ऋचा चड्ढा को एक प्रेरणादायक राजनैतिक हस्ती के रूप में देखते हैं जो समाज की गंदगी को साफ करने का वादा करती है मंच पर अपने रहस्यमय व्यक्तित्व के साथ.फ़िल्म में जिस प्रकार एक काम उम्र की लड़की के एक सफल राजनेत्री के रूप में स्थापित होते दिखाया है वो मायावती के जीवन से बहुत कुछ मिलती जुलती दिखाई देती है. ऋचा के किरदर की हेयर स्टाइल और बॉडी लेंग्विज पूरी तरह मायावती से प्रेरित दिखती है.

ये भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत के नाम पर होगी दिल्ली की यह सड़क, सरकार से मिली

मायावती जिस तरह राजनीति में अचानक उदित हुई थीं तात्कालिक प्रधानमंत्री पी वी नरसिम्हाराव ने “मिरेकल ऑफ डेमोक्रेसी” का खिताब दिया था.मायावती न केवल उत्तरप्रदेश की सबसे कम उम्र की मुख्य मंत्री थीं बल्कि पूरे भारत मे पहली दलित मुख्यमंत्री थीं जब 1995 में उन्होंने कुर्सी संभाली थी. ऋचा चड्ढा ने दलित नेत्री का किरदार बखूबी निभाया है .ट्रेलर में वो उतनी ही प्रभावशाली दिखाई देती हैं जैसा कि राजनीति में दलितों के लिए सीट रिजर्व कराने वाली और दलितों को आगे लाने के प्रयास करने वाली मायावती अपने चमत्कारिक राजनैतिक कैरियर में दिखाई देती थीं. फ़िल्म के ऊपर विवाद होने पर ऋचा ने दुखी होते हुए कहा कि फ़िल्म में उत्तर प्रदेश की राजनीति अवश्य दिखाई गई है पर ये कहना कि ये बीसपी सुप्रीमो मायावती पर बनाई गई है कहना गलत होगा.वैसे प्रोमो को बहुत अच्छा रिस्पांस मिलने पर भी कहा गया कि मेन लीड में दलित एक्टर को कास्ट क्यों नहीं किया गया.

ये भी पढें- सुशांत के जन्मदिन पर कंगना रनौत ने फिर साधा रिया चक्रवर्ती पर निशाना

पर सारे विवादों को अलग किया जाए तो प्रोमो देखकर लगता यही है कि फ़िल्म बहुत ही सार्थक और मनोरंजक है.ऋचा चड्ढा का शानदार अभिनय और सुभाष कपूर के सधे हुए निर्देशन से तो सभी वाकिफ़ हैं बाकी तो निर्णय कल रिलीज़ के बाद ही होगा.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...