टीवी शो ‘नागिन 5’ देखने वाले फैंस के लिए एक बड़ी खबर आ रही है कि यह शो जल्द ही बंद होने वाला है. शरद मल्होत्रा, सुरभि चंदना और मोहित सेहगल के साथ मिलकर एकता कपूर ने इस शो को 6 महीने पहले शुरू किया था. अब यह शो फरवरी 2021 में ऑफ एयर होने जा रहा है.
हालांकि अभी तक डेट अभी फाइनल नहीं हुआ है कि किस दिन इस शो को बंद किया जाएगा, वहीं टीम को इस बात की जानकारी दी गई है कि शो का आखिरी एपिसोड इस सप्ताह सूट किया जाएगा.
View this post on Instagram
खबर है कि एकता कपूर का नया शो वैंपायर से जुड़ा होगा जो ‘नागिन 5’ को रिप्लेस करेगा.
टीवी सीरियल ‘नागिन 5’ लोगों को अपनी तरफ तब खींचना शुरू किया जब सीरियल में शरद महल्होत्रा और सुरभि चंदेल की केमेस्ट्री दिखाई जानें लगी थी. बता दें कि इस सीरियल में शरद महल्होत्रा ने पहली बार एक विलेन का किरदार निभाया था.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- बिग बॉस 14 : एजाज खान को सरप्राइज देने का प्लान कर रहे हैं मेकर्स, जानें
वहीं सुरभि इस सीरियल में बानी का किरदार निभाती नजर आ रही है. एक रिपोर्ट में बात करते हुए सुरभि ने कहा है कि इस सीरियल में वो अपना बेस्ट दे रही है. उन्होंने कहा कि मेरे लिए यह बड़ी जिम्मेदारी है कि इस सीरियल को कायम रखना जरुरी है. एकता कपूर की हीरोइन बनना बहुत आसान नहीं है.
मैंने इस सीरियल में काम करने के लिए काफी ज्यादा वेटलॉस किया है. एकता कपूर ने जो विश्वास दिखाया मुझे उसमें 200 फीसदी देने होता है. आगे सुरभि ने कहा कि लोगों का प्यार ही हैं कि मैं अपनी जिममेदारी को बखूबी निभा रही हूं. लोगों के ऊपर अपना विश्वास बनाएं रखी हूं. एक्टिंग के दुनिया में बेस्ट देने के लिए बहुत कुछ करना पड़ता है.
ये भी पढ़ें- बिग बॉस 14: राखी सावंत अपनी मां से मिलकर हुई इमोशनल ,रोते हुए कि पति की शिकायत
सुरभि चंदेल इस सीरियल के अलावा भी कई सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं. जिसमें फैंस ने उन्हें काफी ज्यादा पसंद किया था.