भारत में हर आम इंसान कुछ खास अंधविश्वासों को मानता है. हम अपने फेवरेट टीम, फेवरेट खिलाड़ियों के लिए तरह-तरह के अंधविश्वास को मानते हैं. इसी तरह क्रिकेट खिलाड़ी भी अपने प्रदर्शन के लिए या अच्छे लक के लिए अपने गेंद और बल्ले के कौशल से ज्यादा कुछ अंधविश्वासों को ज्यादा तवज्जो देते हैं. क्रिकेट की दुनिया में भगवान का दर्जा रखने वाले सचिन तेंदुलकर भी उन अंधविश्वासी खिलाड़ियों की श्रेणी में आते हैं. सचिन तेंदुलकर बल्लेबाजी के लिए तैयार होते समय अपने बाएं पैर में पैड पहले पहनते थे, साथ ही अपनी किटबैग में साई की फोटो भी रखते थे. सचिन इसे अपना गुडलक मानते थे. इसी तरह दुनिया भर के बहुत से और भी ऐसे खिलाड़ी हैं जो इस तरह के अंधविश्वासों को मानते हैं. तो आइए ऐसे कुछ खिलाड़ियों और उनके अंधविश्वासों के बारे में जानते हैं.
1. विराट कोहली
मौजूदा दौर के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में एक विराट कोहली भी अंधविश्वास की जकड़ से खुद को बचा नहीं पाए. विराट अपने फेवरेट बैटिंग ग्लव्स के साथ ही मैदान में बल्लेबाजी करने उतरते थे. हालांकि उनका ये अंधविश्वास बहुत ज्यादा दिनों तक नहीं चल सका और उन्हे जल्दी ही ये एहसास हो गया कि क्रिकेट के इस खेल में हुनर की जरूरत है अंधविश्वास की नहीं. इसके बाद उन्होने अपने फेवरेट ग्लव्स को ‘बॉय बॉय’ बोल दिया और देखिये विराट आज भी उसी तेजी से रन बना रहे है. बल्कि ये कहें कि उनके खेल में और ज्यादा सुधार नजर आ रहा है.
2. वीरेन्द्र सहवाग
अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से ना जाने कितने गेंदबाजों की नींद खराब करने वाले वीरेन्द्र सहवाग भी अंधविश्वास के शिकार रहे. अपने शुरूआती दिनों में सहवाग 44 नंबर की जर्सी के साथ खेलते थे लेकिन इस नंबर ने उनका साथ नहीं दिया. इसके बाद सहवाग ने किसी अंकशास्त्री के कहने पर बिना नंबर की जर्सी के साथ खेलना शुरू कर दिया था.
3. राहुल द्रविड़
‘द वाल’ के नाम से मशहूर रहे राहुल द्रविड़ को पूरी दुनिया उनकी शानदार तकनीक के लिए मानती थी. लेकिन द्रविड़ भी उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जो अपने अच्छे लक के लिए कुछ ऐसी बातों को मानते थे जिनका कोई तुक नहीं बनता था. द्रविड़ बल्लेबाजी के लिए तैयार होते वक्त अपना दायां थाई पैड पहले पहनते थे. इसके अलावा द्रविड़ किसी भी सीरीज के बीच में कोई नया बल्ला नहीं आजमाते थे.
4. सौरव गांगुली
भारत के सबसे सफल कप्तानों में एक सौरव गांगुली ने भी अपने अच्छे लक के लिए अंधविश्वास का सहारा लिया. गांगुली मैदान में उतरने से पहले हमेशा अपने गुरूजी की तस्वीर अपनी जेब में रखते थे. इसके अलावा वो अंगूठी और माला भी पहनते थे. गांगुली का मानना था कि ये उनके लक को बढ़ाते हैं.
5. स्टीव वॉ
ऑस्ट्रेलियाई टीम को अजेय बनाने वाले कप्तान स्टीव वॉ भी अपने कौशल से ज्यादा अंधविश्वास को मानते थे. स्टीव वॉ बल्लेबाजी के दौरान हमेशा अपनी जेब में लाल रूमाल रखते थे. ये रूमाल उनकी ग्रैंडमदर ने उनको दिया था और स्टीव वॉ इसे खुद के लिए लकी मानते थे.
6. मोहम्मद अजहरूद्दीन
अपनी कलाई के जादू से पूरी दुनिया का मन मोहने वाले भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन कई अंधविश्वासों को मानते थे. अपने अच्छे लक के लिए वो हमेशा अपने गले में एक काली ताबीज पहनते थे. खास बात ये थी कि जब भी वो बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरते थे इस ताबीज को शर्ट के बाहर निकाल लेते थे. इसके अलावा बल्लेबाजी के दौरान वो अपनी शर्ट की कॉलर को हमेशा खड़ा रखते थे.
7. सुनील गावस्कर और के. श्रीकांत
भारत के महानतम सलामी बल्लेबाज रहे सुनील गावस्कर भी अंधविश्वास के शिकार थे. गावस्कर और उनके सलामी जोड़ीदार रहे के. श्रीकांत हमेशा मैदान में हमेशा अपने जोड़ीदार के दाएं साइड से मैदान में घुसते थे.
8. डेल स्टेन
अपनी पेस से दुनियाभर के बल्लेबाजों के मन में दहशत फैलाने वाले डेल स्टेन मैदान में घुसते समय अपना बायां पैर पहले रखते हैं. स्टेन का मानना है कि ऐसा करने से उनका लक अच्छा रहता है. मशहूर ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली भी ऐसा करते थे.
9. डेविड शेफर्ड
क्रिकेट के मैदान में गेंदबाज और बल्लेबाज तरह-तरह के अंधविश्वास को मानते है लेकिन क्या आपने कभी किसी अंपायर का अंधविश्वासी होना सुना है. दुनिया के सबसे चहेते अंपायर रहे डेविड शेफर्ड जैसे ही नेलशन (111 का स्कोर) होता था वो एक पैर पर खड़े हो जाते थे. उनका मानना था कि ये नंबर बहुत से लोगों के लिए दुर्भाग्यशाली है.
10. गौतम गंभीर
भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर होने के बाद गौतम गंभीर एक अलग तरीके का अंधविश्वास मानने लगे. आईपीएल के दौरान गंभीर जब भी जल्दी आउट होकर डग आउट पहुंचते हैं वो तुरंत अपना पैड नहीं उतारते हैं. उनका मानना है कि इससे उनके टीम के जीतने की संभावना बढ़ जाती है.
11. नील मेकेंजी
अजीब है पर सच है. बैटिंग करने के पहले टॉयलेट को फ़्लश करते थे नील मेकेंजी.
12. हरभजन सिंह
हरभजन सिंह बॉलिंग करने से पहले हाथ को आगे ले जाकर हाथ जोड़कर भगवान को याद करते हैं.
13. आर. अश्विन
आर.अश्विन जब भी किसी इंटरनेशनल लेवल पर क्रिकेट खेलने जाते हैं. वे हमेशा अपना लकी बेग अपने साथ ले कर जाते हैं.
14. लसिथ मलिंगा
हर बॉल को फेंकने के बाद बॉल को किस करते हैं मलिंगा.